अरबी के पत्ते के पकौड़े (Arbi ke patto ke pakode recipe in Hindi)

Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali) @cook_17472783
कायमगंज
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6गड्डी अरबी के पत्ते
  2. 1 चमचा बेसन
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 चमचा तेल
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. 1/2 चम्मचखटाई
  11. 1 चमचा पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम अरबी के पत्ते को अच्छे से धो लेंगे और गड्डी बना कर महीन काट लेंगे ।

  2. 2

    अब हम पत्तो में बेसन और नमक मिर्च गर्म मसाला मिलाएंगे और पानी के साथ माडेंगें।

  3. 3

    अब हम अब अरबी के पत्ते को लम्बी लम्बी लोई बनायेंगे।

  4. 4

    अब हम कढ़ाई में 2 गिलास पानी डालकर गर्म होने देंगे अब हम छन्नी को कढ़ाई में रख देंगे ।अब छन्नी में तेल लगायेगे। अब लोई को छन्नी पर रख देंगे।

  5. 5

    अब हम प्लेट से पत्तो को ढक देंगे।

  6. 6

    अब एक तरफ से पकने के बाद पलट लेंगे और दूसरी तरफ से भी पकने देंगे ।15 से 20 मिनट के बाद अरबी के पत्ते पक चुके है ।

  7. 7

    अब हम अरबी के पत्ते को प्लेट में निकाल लेंगे और काट लेंगे ।

  8. 8

    अब हम कढ़ाई में तेल को गर्म होने देंगे अब तक कढ़ाई में हींग और अजवाइन चटकने देंगे ।

  9. 9

    अब हम कढ़ाई में हल्दी और धनिया पाउडर डालेंगे ।अब हम अरबी के पत्ते को कढ़ाई में डाल देंगे ।आंच को धीमी कर देंगे।

  10. 10

    अब हम डालेंगे लाल मिर्च और गरम मसाला ।अब हम डालेंगे खटाई और धीमी धीमी आंच पर भूनेगें ।लिजिए हमारी गर्मागर्म बहुत स्वादिष्ट अरबी के पत्ते के पकौड़े बनकर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

Similar Recipes