ऑरेंज आटा बिस्कुट (orange atta biscuit recipe in Hindi)

Monali Mittal
Monali Mittal @cook_21694325
Kaimganj

#auguststar#naya हेलदी आटा बिस्कुट बिल्कुल अलग सवाद के सबको खूब पसंद आते हैं।

ऑरेंज आटा बिस्कुट (orange atta biscuit recipe in Hindi)

#auguststar#naya हेलदी आटा बिस्कुट बिल्कुल अलग सवाद के सबको खूब पसंद आते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 बड़े चम्मचदेशी घी
  2. 1 कटोरीपिसी चीनी
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 चम्मचऑरेंज एसेंस
  5. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  6. 1 कटोरीनमक बेक करने के लिए
  7. माइक्रोबेब मे भी बेक कर सकते हैं।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक परात चीनी और घी को हाथों से अच्छी तरह मैश कर ले।

  2. 2

    अब इसमें बेकिंग पाउडर,ऑरेंज एसेंस और आटा डालकर अच्छे से मिलाएं और आधी कटोरी पानी धीरे धीरे डालकर एक साफट डोह तैयार कर ले।

  3. 3

    अब एक कुकर मे नमक डालकर चारों तरफ फैला ले और दस मिनट तेज आंच पर गर्म करें ढक्कन की सीटी और रिंग जरूर निकाल दें।

  4. 4

    अब डोह की छोटी छोटी लोई तोड़ कर गोला ले।और हाथ से दबा दें पेड़े जैसे अब एक इडली सटैंड मे बिना चिकनई के सारे बिस्कुट सैट करें और इसे कुकर मे एक कटोरी या रिंग सैट करके इडली सटैंड अंदर रखें और ढक्कन बंद कर दे।

  5. 5

    अब 10मिनट मीडियम तेज आंच पर फिर 15 मिनट लो फलेम पर पकाएं,अब गैस बंद कर दे और 5 मिनट ठंडा होने पर निकाल लें।

  6. 6

    अब करारे बिस्कुट बिल्कुल तैयार है जो सभी को बेहद पसंद आते हैं।

  7. 7

    अगर माइक्रोबेब मे बना रहे है तो 150.डिग्री पर 5मिनट गरम करें फिर एक ट्रे मे बटर पेपर लगाकर सब बिस्कुट सैट करे और 15 मिनट150डिग्री पर बेक करें।

  8. 8

    धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Mittal
Monali Mittal @cook_21694325
पर
Kaimganj
like to cook different and tasty
और पढ़ें

Similar Recipes