बेसन के लड्डू (besan ke laddu recipe in Hindi)

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
Jaipur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1 कपबेसन
  2. 1.1/2 कपबुरा
  3. 1/2 कपदेसी घी
  4. 2हरी इलायची
  5. 2 चम्मचकाजू बादाम कटे हुए
  6. 1/2 चम्मच पिस्ता कतरन

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    कड़ाई में २ बड़े चम्मच देसी घी डाले फिर धीरे धीरे बेसन डाल कर धीमी आंच पर भूनें।१०-१५ मिनट में बेसन भून जाएगा उसके बाद बेसन से घी अलग होने लगेगा उस समय २ चम्मच घी डाले लगातार चलाती रहे

  2. 2

    घी पिघल कर बेसन से अलग हो जाए उस समय दो चम्मच पानी डाले ऐसा करने से बेसन में झाग बनेंगे जिससे बेसन दानेदार बनेगा लगातार चलाती रहे जब सारा पानी खतम हो जाए बेसन थोड़ा सख्त हो जाएअब कटे हुए काजू बादाम डाले मिक्स करे

  3. 3

    सारे बेसन को एक थाली में निकाल ले तंडा कर ले।बादाम को लंबा बारीक काट लें।जब बेसन ठंडा हो जाए उसमे इलायची डाले।

  4. 4

    थोड़ा थोड़ा बुरा डाल कर मिक्स कर ले फिर हाथो की सहायता से थोड़ा मिश्रण लेकर दवा कर गोल आकार दे।

  5. 5

    उपर से पिस्ता कतरन और बादाम कतरन लगा कर दवाएं। ऐसे ही सारे लड्डू बना ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
पर
Jaipur

Similar Recipes