फाफड़ा जलेबी (Fafda Jalebi recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#ebook2020
#state7

यह गुजरात का फेमस स्ट्रीट फूड है वहां के लौंग इसे ज्यादा कर नाश्ते में खाना पसंद करते हैं जेठालाल को खाते देख कर मेरे बेटे की बहुत जिद थी कि मैं भी फाफड़ा बनाऊं सभी लोगों को बनाते देख फिर मैंने भी बना लिया और मेरे बच्चों को बहुत पसंद आया

फाफड़ा जलेबी (Fafda Jalebi recipe in Hindi)

#ebook2020
#state7

यह गुजरात का फेमस स्ट्रीट फूड है वहां के लौंग इसे ज्यादा कर नाश्ते में खाना पसंद करते हैं जेठालाल को खाते देख कर मेरे बेटे की बहुत जिद थी कि मैं भी फाफड़ा बनाऊं सभी लोगों को बनाते देख फिर मैंने भी बना लिया और मेरे बच्चों को बहुत पसंद आया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबार बेसन
  2. 1 टीस्पूनअजवाइन
  3. 4 छोटे चम्मच तेल
  4. 1 चुटकीहल्दी
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 टीस्पूननमक
  7. 2 चुटकीबेकिंग पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान लें

  2. 2

    अब इसमें नमक हल्दी हींग और अजवाइन को हाथ से रगड़ कर डालें चार चम्मच तेल डाल दे और हाथ से अच्छी तरह से मिक्स करें

  3. 3

    बेसन को मुट्ठी में बांधकर देखें अगर बंद रहा है तो आपका बेसन ठीक है

  4. 4

    थोड़ा थोड़ा पानी डालकर है स्मूथ गोंधले अब इसकी छोटी-छोटी लोई बना ले

  5. 5

    अबे लोई को लेकर थोड़ा सा लंबा करें जैसे फोटो में दिखाया गया है लकड़ी के पट्टे पर बिल्कुल किनारे पर रखें हथेली की सहायता से आगे की तरफ पुश करें

  6. 6

    अब एक पतला और प्लेन चाकू ले और चाकू को बिछाकर पापड़े को एकदम नीचे से हटा ले मीडियम लो गैस पर फ्राई कर ले अगर फाफड़ा को तेल में डालते ही बबल्स बन रहे हैं तो आपका फाफड़ा अच्छा बन रहा है चिमटे की सहायता से पलट कर शेख ले थे ब्राउन नहीं करना है

  7. 7

    5 6 तीखी वाली हरी मिर्च ले और इसी तेल में फ्राई कर ले यह जलेबी फाफड़ा के साथ परोसी जाती हैं आपका फाफड़ा तैयार है से गरमा गरम जलेबी और तीखी मिर्च के साथ खाएं ही स्वादिष्ट लगा हम गुजरात में पहुंच गए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes