ढोकला (Dhokla recipe in Hindi)

Sunaina patel
Sunaina patel @cook_26212624
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 150ग्राम बेसन
  2. 2चम्मच सूजी
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 8-10चम्मच चीनी
  5. 2 नींबू का रस
  6. 5-6कडी पत्ते
  7. आवश्यकतानुसार तेल
  8. आवश्यकतानुसार सरसों के दाने
  9. आवश्यकतानुसार सोडा
  10. 1चम्मच इनो
  11. आवश्यकतानुसार लाल मीर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन और सूजी को छान ले किसी बड़े बाउल में

  2. 2

    अब उसमे 1चम्मच चीनी 1 चम्मच नमक सोडा पाउडर और 1 नींबूजूस डालकर मिलाये और पानी डालकर गाढ़ा बैटर बनाकर 10 मिनट के लिए ढककर रख दे

  3. 3

    ओर तब तक कुकर में पानी हल्का गर्म होने दे

  4. 4

    ढोकला सचे में तेल लगा लेअब बैटर में ईनोडालकर मिला ले बहुत ज्यादा नहीं फेटे बबल्स आने तक ही फिर बैटर को बेकिंग वाले कुकर में डालें

  5. 5

    अब ढोकले को 20 मिनिट के लिए भाप पर पकाये धीमी आंच पर
    20 मिनिट बाद ढोकले में चाकू डालकर चेक करे अगर चाकू साफ़ निकलता हे तो ढोकला तैयार है

  6. 6

    ढोकला निकल कर उस मे काडी पत्ते ओर सरसों के दाने का तड़का लगा कर हल्का सा लाल मिर्च पाउडर डाल दे ओर नारिया की चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्ब करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunaina patel
Sunaina patel @cook_26212624
पर

Similar Recipes