पंजाबी हरियाली पनीर टिक्का (Punjabi Hariyali Paneer Tikka Recipe In Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#ebook2020 #State9 #Punjab
#SEP #AL

पंजाब के फेमस हरियाली पनीर टिक्का खाने में बहुत ही तृप्ति और यम्मी लगता है...

पंजाबी हरियाली पनीर टिक्का (Punjabi Hariyali Paneer Tikka Recipe In Hindi)

#ebook2020 #State9 #Punjab
#SEP #AL

पंजाब के फेमस हरियाली पनीर टिक्का खाने में बहुत ही तृप्ति और यम्मी लगता है...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 45 मिनट
  1. 50 ग्रामपुदीना
  2. 50 ग्रामहरा धनिया
  3. 50 ग्रामदही
  4. 2-3 बड़े चम्मचअदरक मिर्ची की पेस्ट
  5. 2 चम्मचबेसन
  6. 1/2 किलोपनीर
  7. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1 चम्मचनींबू का रस
  9. 2प्याज
  10. 2शिमला मिर्च
  11. 2टमाटर
  12. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचआजी नो मोटो
  14. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  17. 2 छोटे चम्मच पनीर टिक्का मसाला
  18. 2-3 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

40 से 45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप एक फ्राई पैन में दो चम्मच बेसन को भून लीजिए जब तक बेसन का कलर चेंज नहीं हो जाता, उसके बाद प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, और पनीर काट के रख दीजिए।

  2. 2

    उसके बाद 1 मिक्सर का जार ले लीजिए उसमें पुदीना, हरा धनिया, हरी मिर्ची, अदरक और दो चम्मच दही डाल के मिक्सर ग्राइंडर में पीस दीजिए. उसके बाद एक बड़ा बाउल ले उसमें यह पुदीना की फ्यूरी डालें और बेसन, अमचूर पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी, दही, नींबू का रस, अजीनोमोटो, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर, और नमक स्वाद अनुसार डाल के अच्छे से मिक्स कर लें और एक बैटर तैयार करें बैटर को अच्छे से मिक्स करना है और अभी प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, पनीर, यह सब इसमें डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    आधे घंटे के लिए मैग्नेट होने के लिए रख दें, आधा घंटा होने के बाद यह स्टिक की मदद से पनीर, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च ऐसी डालें. और ऊपर से थोड़ा तेल ग्रीस करके रख दे, अभी एक ग्रिल पैन ले उसमें थोड़ा तेल डाल के यह पनीर टीका को शेक लें।

  4. 4

    पंजाब के हरियाली पनीर टिक्का बनकर तैयार है, यह पनीर टिक्का खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPunjabi Hariyali Paneer Tikka