गार्लिक ब्रेड (garlic bread recipe in Hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)

#sep
#AL
आयुर्वेद में लहसुन को औषधि माना गया हैं इसके बहुत सारे फायदे हैं जो की कई बीमारियों को ठीक करने में इस्तेमाल किये जाते हैं और अगर लहसुन को मक्खन में पकाया जाये तो इसका अलग ही स्वाद होता हैं तो चलिए आपके साथ एक आसान सी रेसिपी शेयर कर रही हुँ गार्लिक ब्रेड

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4पीस सफ़ेद ब्रेड
  2. 5 बड़े चम्मचमक्खन पिघला हुआ
  3. 4 बड़े चम्मचलहसुन क्रश किया हुआ
  4. 4 बड़े चम्मचहरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  5. 50 ग्राममोज़रेला चीज़ कदूकस किया हुआ
  6. स्वादानुसारकाली मिर्च
  7. स्वादानुसारचिल्ली फ्लेक्स
  8. स्वादानुसारऑरेगैनो

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मक्खन, लहसुन, हरा धनिया चिली फ्लेक्सऔर ऑरेगैनो को अच्छे से मिला कर अलग रख ले

  2. 2

    ब्रेड ले और उसपे अच्छे से मक्खन का मिश्रण लगा ले

  3. 3

    मोज़रेला चीज़ रखे इसे दूसरी ब्रेड से बंद करें और मक्खन का मिश्रण लगाए

  4. 4

    गरम तवे पे रखे और दूसरी तरफ भी मक्खन का मिश्रण लगाए चिल्ली फ्लेक्स, ऑरेगैनो और काली मिर्च भी लगाए

  5. 5

    ढक कर धीमी आंच पर पकाये

  6. 6

    पलट कर दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने दें

  7. 7

    गार्लिक ब्रेड तैयार हैं....हैं ना आसान??? तो आप भी बनाइये और गरम गरम गार्लिक ब्रेड के मज़े ले साथ में मायोनीज़ का डिप सर्व करें

  8. 8

    नोट : 1.मायोनीज़ के डिप के लिए मैंने मायोनीज़ में शेज़वान सॉस के साथ चिली फ्लेक्सऔर ऑरेगैनो मिलाया हैं

  9. 9

    2.मोज़रेला चीज़ को आप काम या ज्यादा भी कर सकते हैं

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes