पानी गोलगप्पे का (pani golgappe ka recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

पानी गोलगप्पे का (pani golgappe ka recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 लोगों के लिए
  1. 1 कपहरी धनिया
  2. 5-6हरी मिर्च
  3. 1 टुकड़ा अदरक का
  4. 1 चम्मचपुदीना पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहींग
  6. 1 चम्मचकाला नमक
  7. 1/2 चम्मचसफेद नमक
  8. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1बड़े नींबू का रस
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  13. 1/2 कपबूंदी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    हरी धनिया को धोकर रखे | हरी मिर्च भी निकाल ले | अदरक भी निकाल ले |

  2. 2

    एक मिक्सी के जार में धनिया, हरी मिर्च, अदरक को पीस कर पेस्ट बना ले |

  3. 3

    इस पेस्ट में हींग, काला नमक, पुदीना पाउडर भी मिक्स कर पीसे |

  4. 4

    इस पेस्ट को बाउल में निकाल ले | अब इसमें सफेद नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, व भुना जीरा पाउडर को मिक्स करे | ठंडा 3 कप पानी भी मिक्स करे |

  5. 5

    जरूरत होने पर अपने स्वादनुसार नमक, व लाल मिर्च पाउडर कम या ज्यादा कर सकते हैं | सर्व करते समय इसमें बूंदी (रायते वाली) को मिक्स करे और गोलगप्पे के साथ सर्व करे |

  6. 6

    मैंने यह दो तरह का पानी बनाया है एक बूंदी वाला खटटा तीका पानी और एक बिना बूंदी वाला मीठा पानी |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes