वड़ापाव (Vada Pav recipe in Hindi)

Neeta
Neeta @cook_20492738

#shaam
#featureoftheday
शाम के भूख के लिये वडा पाउ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लाेग
  1. 4पाउ
  2. 2-3आलू
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. आवश्यकतानुसार हरे धनिया
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चमचराई
  7. चुटकीहिग
  8. 1/2 चमचजीरा
  9. 1/2 चमचलाल मिर्च
  10. 1/2 चमचगरम मसाला
  11. 1/4हलदी
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. 1/2 कटोरीबेसन
  14. चुटकीसोडा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू काे उबाले

  2. 2

    फिर एक कडाई काे गैैस पर रखे और उसमे 3-4 चमच तेल डाले औरफिर राई जीराहिग डाले उसके बाद हरी मिची और उबले हुये आलू डाले अब लाल मिची हलदी नमक गरम मसाला डाले और मिकस करले 5 से 7 मिनट तक घीमी आचँ पर भूने अब हरे घनिया डाल देगे और गैस बदकर दे अब तैैयार मसाले काे ठडा कर ले जब तक मसाला ठडा हाे तब तक बेसन के घाेल तैयार कर लेते है एक कटाेरे मै बेसन डाले फिर उसमे नमक एक चुटकी साेडा को डाले और पानी डाल कर मिलाये और कडाई मे तेल गरम करने के लिय रख दे अब आलू के मसाले के गेले बना ले ओर बेसन के धाेल मे डिप करके तल

  3. 3

    अब वडा पाउ काे हरी यटनीसॉस ओर लहसुन की चटनी के सग खाये ओर शाम केलिय नाशता तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta
Neeta @cook_20492738
पर

Similar Recipes