मुंबईया वडा पाव (mumbaiya vada pav recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#auguststar#time
#ebook 2020
#state 5#Maharashtra
#post6
वडा पाव महाराष्ट्र का फेमस स्ट्रीट फूड है और छोटी भूख के लिए परफेक्ट स्नैक है। मैंने इसे कच्चे केले से बनाया है और तब भी ये उतना ही टेस्टी होता है जितना कि आलू से बना हुआ।

मुंबईया वडा पाव (mumbaiya vada pav recipe in Hindi)

#auguststar#time
#ebook 2020
#state 5#Maharashtra
#post6
वडा पाव महाराष्ट्र का फेमस स्ट्रीट फूड है और छोटी भूख के लिए परफेक्ट स्नैक है। मैंने इसे कच्चे केले से बनाया है और तब भी ये उतना ही टेस्टी होता है जितना कि आलू से बना हुआ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2-3कच्चे केले उबले
  2. 1/4 चम्मचजीरा
  3. 1/4 चम्मचराई
  4. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 5-6करी पत्ता
  6. 1/2 चम्मचरेड चिली पाउडर
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचलेमन जूस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2-3 चम्मचतेल
  11. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  12. 1 कपबेसन
  13. 1/4 चम्मचअजवाइन
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसारतेल वडा तलने के लिए
  16. 3पाव
  17. 1 चम्मचबटर पाव सेकने के लिए
  18. 2-3 चम्मचग्रीन चटनी
  19. 1/4 कपवडा पाव ड्राई चटनी
  20. 2हरी मिर्च तली हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    केलों को अच्छे से मैश करें। पैन में तेल गरम करके इसमें जीरा, राई और हरी मिर्च, करी पत्ता डाल कर भूनें फिर हल्दी पाउडर, रेड चिली पाउडर डालकर मैश किए हुए केले डालकर मिलाएं।नमक लेमन जूस और हरा धनिया मिलाएं।

  2. 2

    अब इस केले के मिश्रण की बॉल्स बना लें। बेसन में अजवाइन और नमक डालकर पानी से थोड़ा थिक बैटर रेडी करें। केले की बॉल्स को बेसन में डिप करके गरम तेल में गोल्डन कलर आने तक फ्राई करें। थोड़ा बेसन हाथ से तेल में छिड़क दें टेडी मेडी बूंदी की तरह बनेगा सिक जाने पर इसे भी निकाल लें।

  3. 3

    अब पाव को बीच से कट करें और इस पर ग्रीन चटनी लगा कर वडा पाव वाली ड्राई चटनी डालें और सिका हुआ वडा रख कर सिकी हुई बूंदी और ड्राई चटनी डाल कर तवे पर तेल या बटर से हल्का सा sek लें। चाहें तो ऐसे ही खाएं तली हुई हरी मिर्च के साथ।

  4. 4

    मुंबईया वडा पाव रेडी है खाने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes