ग्रिल्ड वेज सैन्डविच (grilled veg sandwich recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#GA4
#week3
यह एक स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक सैंडविच हैं. इसे मैने ढेर सारी सब्जियां डालकर बनाया है. यह सैन्डविच बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आता हैं. यह कम समय में और आसानी से बन जाता हैं .इस सैण्डविच में मैंने mayonnaise ( मेयोनीज़ ) डाला हैं , इसके स्थान पर आप मलाई भी प्रयोग कर सकते हैं. आइए देखते हैं इसको बनाने की विधि

ग्रिल्ड वेज सैन्डविच (grilled veg sandwich recipe in Hindi)

#GA4
#week3
यह एक स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक सैंडविच हैं. इसे मैने ढेर सारी सब्जियां डालकर बनाया है. यह सैन्डविच बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आता हैं. यह कम समय में और आसानी से बन जाता हैं .इस सैण्डविच में मैंने mayonnaise ( मेयोनीज़ ) डाला हैं , इसके स्थान पर आप मलाई भी प्रयोग कर सकते हैं. आइए देखते हैं इसको बनाने की विधि

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 20मिनट
3 सर्विंग
  1. 1खीरा
  2. 2टमाटर
  3. 1शिमलामिर्च
  4. 3 चम्मचपत्तागोभी बारीक कटी
  5. 1प्याज
  6. 3 चम्मचमेयोनीज
  7. आवश्यकतानुसार मोजरेला चीज़
  8. 3 चम्मचबटर
  9. 3 चम्मचशेजवान सॉस
  10. 1/2 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

लगभग 20मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम सभी सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें.
    विशेष रूप से पत्ता गोभी को अच्छी तरह से साफ कर लें.
    टमाटर का बीज वाला हिस्सा सैण्डविच में नहीं डालना हैं.इसलिए उसे अलग निकाल कर रख दें. उसे किसी अन्य काम में प्रयोग करें.इसी प्रकार शिमला मिर्च के बीज को भी हटा देंगे.
    सभी सब्जियों को चित्र अनुसार बारीक- बारीक चॉप कर ले.

  2. 2

    चित्र अनुसार चॉपर वाली मशीन में डालकर सब्जियों को और भी बारीक कर लें.
    बारीक चॉप सब्जियों को सैण्डविच में लगाना आसान होता हैं

  3. 3

    बारीक चॉप हुई सब्जियों को हाथ से दबाकर उसका पानी निकाल दें.
    मोजरैला चीज़ को कद्दूकस कर लें.
    सब्जियों में काली मिर्च पाउडर और मेयोनीज़ मिलाएं.

  4. 4

    सैन्डविच के लिए एक साइड की ब्रेड पर बटर और दूसरे साइड की ब्रेड पर चित्रानुसार शेजवान सॉस लगाएं.
    सब्जियों में नमक मिलाए.
    ब्रेड पर सब्जियों के बने मिश्रण की टापिंग करें.
    ऊपर कद्दूकस किए हुए चीज़ डालें फिर दूसरी ब्रेड लगा दें.
    ग्रल्ड वाले सैण्डविच मेकर में डालकर ग्रिल्ड कर लें.

  5. 5

    इसी तरह सभी सैन्डविच तैयार कर लें.

  6. 6

    गरमा - गरम ग्रिल्ड वेज सैन्डविच तैयार हैं.
    ग्रिल्ड वेज सैन्डविच को हरी धनिया की चटनी या टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें.

    नोट••••
    अगर आपके पास ग्रिल सैंडविच मेकर नहीं हैं तो आप नार्मल सैन्डविच मेकर में ही इसी विधि से सैन्डविच बना सकते हैं.बस आपको सैन्डविच मेकर को अन्दर से तेल से ग्रीस करना पड़ेगा. जिससे सैन्डविच अन्दर से चिपके नहीं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes