गुजराती रेडी थाली (Gujarati Thali Recipe In Hindi)

angel Devani
angel Devani @cook_26596787

#ksk गुजराती की स्पेशल थाली डिनर ओर लंच कोई भी टाइम रेडी to eat

गुजराती रेडी थाली (Gujarati Thali Recipe In Hindi)

#ksk गुजराती की स्पेशल थाली डिनर ओर लंच कोई भी टाइम रेडी to eat

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
5 लोग
  1. बैंगन आलू की सब्जी
  2. 250 ग्राम बैंगन
  3. 4 आलू
  4. 1 टमाटर
  5. 2 प्याज़
  6. 5 लहसुन की कली
  7. 1 कटोरी दही
  8. 1 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  9. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. स्वादननुसार नमक
  12. आवश्यकतानुसार पान
  13. 1 चम्मच ऑयल
  14. उबले हुए चावल
  15. 1 ग्लासचावल
  16. 2 चम्मच ऑयल
  17. स्वादानुसार नमक
  18. मेथी के थेपले
  19. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  20. 1 चम्मच मेथी
  21. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  22. स्वादानुसार नमक
  23. 2 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  24. 3 चम्मच ऑयल
  25. आवश्यकतानुसारछास
  26. आवश्यकतानुसार दही
  27. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    बैंगन की सब्जी:बैंगन के ऊपर के हिस्से निकाले, आलू को छील लें और पानी मे रखे.कूकर में तेल गरम करे उसमे लहसुन को घिस के डाले,प्याज़ को दाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं फिर टमाटर दाल कर सौतें करे उसके बाद दही डालकर अच्छी ग्रेवी बनाये ग्रेवी में सारे मसाले डालकर 5 मिनिट पकाये फिर आलू और बैंगन डालकर थोड़ा पानी डालें और 3 सीटी लगवाये. ओर तैयार है बैंगन की सब्जी.

  2. 2

    उबले हुए चावल:चावल को अच्छे से धोएं फिर गैस पर कूकर चढ़ा कर तेल गरम करे उसके बाद चावल डाल कर 2 गिलास पानी डाले ओर स्वाद अनुसार नमक डालें कूकर को ढकन लगाले 1 सिटी लगने तक पकाएं.तैयार है उबले हुए चावल.

  3. 3

    मेथी के थेपले:मेथी को बारीक काटकर अच्छे से धोएं फिर एक बर्तन में 2 कटोरी गेहूं का आटा छान कर ले उसमे मेथी ओर सारे मसाले डाले और पानी को थोड़ा थोड़ा डाल कर अच्छा सॉफ्ट आटा गुंदे ओर 15 मिनिट के लिए ढक के रखे.15 मिनिट बाद आटे को oil से मसले फिर छोटे छोटे पेड़े बनाकर थोड़े मोटे थेपले बेले ओर फिर तवे को गरम करे और थेपले को दोनों तरफ से oil लगाकर सेके. तैयार है मेथी के थेपले.

  4. 4

    छास: दही को अच्छे से फेट कर दही में 3 गिलास पानी डाले और स्वाद अनुसार नमक डाल कर फ्रीज में ठंडा होने रखे. तैयार है छास

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
angel Devani
angel Devani @cook_26596787
पर

Similar Recipes