गुजराती थाली (Gujarati thali recipe in hindi)

A D Trivedi
A D Trivedi @adtrivedi

गुजराती थाली (Gujarati thali recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट्स
3 लोगो के लिए
  1. भाखरी बनाने के लिए
  2. 1 बड़ा चमच गेहूं का आटा
  3. 1 बड़ा चम्मचगेहूं का करकरा आटा
  4. 2 बड़े चम्मचतेल
  5. जरूरतअनुसार पानी
  6. मूंग फोतरा दाल के खिचड़ी बनाने के लिए
  7. 2 छोटी कटोरी मूंग दाल फोतरे वाली
  8. 2 छोटे कटोरी चावल
  9. 1/2 चमच हल्दी पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 चमच हींग
  12. 1/2 चमच घी
  13. 3गुना पानी
  14. आलू पालक की सब्जी बनाने के लिए
  15. 1जुड़ी पालक
  16. 2आलू
  17. तड़के के लिए
  18. 2 बड़े चमच तेल
  19. 1/2 चमच राई
  20. 1/2 चमच जीरा
  21. 1सूखा लाल मिर्च
  22. 1/2 चमच लहशुन की चटनी
  23. 1/2 चमच हींग
  24. 1 चमचमिर्ची पाउडर
  25. 1/2 चमच हल्दी पाउडर
  26. 1 चमचधनिया पाउडर
  27. स्वाद अनुसारनमक
  28. 1/2 चमच मैगी मसाला ए मैजिक
  29. सजावट के लिए
  30. 2 चमच धनिया

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट्स
  1. 1

    १ भाखरी बनाने के लिए एक बर्तन में गेहूं का करकरा आटा और गेहूं का पतला आटा लगे।
    फिर तेल और पानी डालकर आटा बना लेंगे।

  2. 2

    फिर उसको भाखरी बेल लेंगे। फिर तवा पर मध्यम आंच पर भाखरी बना ।
    फिर चिमकी पड़े तब दूसरी बार उल्ट देंगे।
    फिर उसे एक डेट से दबाएंगे।

  3. 3

    2, खिचड़ी बनाने ने के लिए
    1 कटोरी खिचड़ी को पानी से धो ले। फिर उसमे 3 गुना पानी, हल्दी, नमक, घी डालकर मिक्स करें।
    फिर कीकर में सिटी ले।

  4. 4

    फिर आलू पालक की सब्जी बनाने के लिए पालक को धो कर साफ़ कर के काट ले,फिर आलू को पानी से धो कर छिलका भी निकल ले। फिर इसको भी कुकर में सिटी ले ले।
    फिर एक कड़ाई में तड़का ले ले। फिर तड़के की सब चीजे तैयार करे। फिर लहसुन की चटनी डाले ।

  5. 5

    फिर सब मसाले डाले। फिर मैगी मसाला ए मैजिक डाले। फिर 3 मिनिट सब्जी को पकाएं।

  6. 6

    फिर सर्विंग प्लेट में ले कर सब गरमा गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
A D Trivedi
A D Trivedi @adtrivedi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes