रक्षाबंधन लंच थाली(rakshabandhan lunch thali recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#RD 2022
#RMW
#sn2022
#JC
#week2
त्यौहारों पर हम कई तरह के पकवान बनाते हैं और त्यौहार वाले दिन का लंच या डिनर भी कुछ स्पेशल बनता है, इसलिए इस रक्षाबंधन पर मैंने ये स्पेशल उत्तर भारतीय लंच थाली बनाई है। घर पर जितने भी गेस्ट आए सभी को मेरी ये थाली बहुत पसंद आई।
ये मेरी जैन थाली है, इस थाली में मैंने मटर पुलाव, पंजाबी छोले मसाला, कच्चे केले की सूखी सब्जी, बूंदी रायता, सेवईं की खीर, खमण ढोकला, दाल की पूड़ी, क्रंची पनीर स्टिक्स, रबड़ी घेवर और चॉकलेटी बिस्कुट रोल बनाए हैं।
आपने इस राखी पर क्या स्पेशल बनाया मुझे जरुर बताएं और अगर आपको मेरी ये थाली पसंद आई तो प्लीज मुझे कमेंट जरुर करें |

रक्षाबंधन लंच थाली(rakshabandhan lunch thali recipe in Hindi)

#RD 2022
#RMW
#sn2022
#JC
#week2
त्यौहारों पर हम कई तरह के पकवान बनाते हैं और त्यौहार वाले दिन का लंच या डिनर भी कुछ स्पेशल बनता है, इसलिए इस रक्षाबंधन पर मैंने ये स्पेशल उत्तर भारतीय लंच थाली बनाई है। घर पर जितने भी गेस्ट आए सभी को मेरी ये थाली बहुत पसंद आई।
ये मेरी जैन थाली है, इस थाली में मैंने मटर पुलाव, पंजाबी छोले मसाला, कच्चे केले की सूखी सब्जी, बूंदी रायता, सेवईं की खीर, खमण ढोकला, दाल की पूड़ी, क्रंची पनीर स्टिक्स, रबड़ी घेवर और चॉकलेटी बिस्कुट रोल बनाए हैं।
आपने इस राखी पर क्या स्पेशल बनाया मुझे जरुर बताएं और अगर आपको मेरी ये थाली पसंद आई तो प्लीज मुझे कमेंट जरुर करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कच्चे केले की सब्जी --- 3-4 उबले हुए कच्चे केले
  2. 2 टेबल स्पूनतेल
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  8. 1/8 टी स्पूनहींग
  9. नमक स्वादानुसार
  10. थोड़ा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  11. पूड़ी ---1/4 कप उड़द दाल
  12. 1 कपगेहूं का आटा
  13. 1/2 टी स्पूनजीरा
  14. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  15. 1/8 टी स्पूनहींग
  16. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 टी स्पूननमक
  19. 1-2 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  20. आवश्यकतानुसार पानी आटा गूंथने के लिए
  21. आवश्यकतानुसार घी या तेल पूड़ी तलने के लिए
  22. पनीर स्टिक --- 100 ग्राम पनीर स्टिक शेप में कटा हुआ
  23. 1 टेबल स्पूनमैदा
  24. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  25. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  26. 1/4 टी स्पूननमक
  27. 3-4पापड़
  28. आवश्कता अनुसार तेल स्टीक्स तलने के लिए
  29. सेवईं की खीर --- 1/4 कप भुनी हुई सेवईयां
  30. 1 लीटरदूध
  31. स्वादानुसारचीनी
  32. कुछकेसर के धागे
  33. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर
  34. 1 टेबल स्पूनकटे हुए बादाम पिस्ता
  35. बूंदी रायता --- 1 कप गाढ़ा फ्रेश दही
  36. 1/4 कपरायता बूंदी
  37. स्वादानुसारकाला नमक
  38. स्वादानुसारभुना जीरा पाउडर
  39. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  40. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार
  41. मटर पुलाव --- 1 कप बासमती चावल
  42. 1/2 कपमटर
  43. 2 कपपानी
  44. 2 टेबल स्पूनतेल
  45. 1 टी स्पूनजीरा
  46. 1 टी स्पूनलेमन जूस
  47. 1 कपनमक स्वादानुसार
  48. थोड़ा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्चे केले की सब्जी --- केलों को छील कर स्लाइस में काट लें। कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें हींग जीरा और हरी मिर्च डालकर तड़काएं। अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर डालकर केले डालें। नमक डालकर मिक्स करें। हरा धनिया डालकर मिलाएं।

  2. 2

    पूड़ी ---उड़द दाल को कपड़े से पोंछ कर मिक्सी में बारीक पीस लें। बड़ी थाली में निकाल कर गेहूं का आटा और सारे मसाले, नमक और तेल डालकर मिलाएं। थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए टाइट आटा (पूड़ी के आटा जैसा) गूंथ लें और 10-15 मिनट तक ढक कर रखें।

  3. 3

    15 मिनट बाद थोड़ा तेल डालकर आटा को स्मूथ करें और छोटी छोटी लोइयां बना कर बेल लें। गरम घी या तेल में डालकर दोनों साइड से सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें।

  4. 4

    पनीर स्टिक्स ---पापड़ों को शेक कर क्रश करें। कॉर्न फ्लोर और मैदा मिलाकर पानी डालकर सेमी थिक स्लरी तैयार करके नमक और काली मिर्च डालें। पनीर स्टिक्स को स्लरी में डिप करके क्रश्ड पापड़ से कोट करें और 10 मिनट फ्रिज में सेट होने रखें। फिर गरम तेल में डालकर क्रिस्पी होने तक तल कर निकाल लें।

  5. 5

    सेवईं की खीर --- पतीले में दूध डालकर उबले होने रखें। उबले आने पर सेवईं डालें और मिक्स करें। लो मीडियम फ्लेम पर सेवईं के पकने तक खीर को पकाएं। चीनी डालकर कुछ देर और पकाएं। फ्लेम ऑफ करके केसर और इलायची पाउडर मिलाएं। सर्व करते समय ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

  6. 6

    पंजाबी छोले मसाला ---
    https://cookpad.wasmer.app/in-hi/r/16433139

  7. 7
  8. 8

    बूंदी रायता--- दही को मथ कर इसमें बूंदी, नमक, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें । थोड़ा हरा धनिया भी डालें।

  9. 9

    मटर पुलाव--- चावल को 2-3 बार अच्छी तरह धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दें। कुकर में तेल गरम करके इसमें जीरा और तेज पत्ता डालकर तड़काएं।अब चावल से पानी निकाल कर चावल को कूकर में डालें। साथ ही मटर और नमक डालकर मिलाएं।अब 2 कप पानी डालकर लेमन जूस डालें और ढक्कन बंद करके 3 सीटी आने पर फ्लेम ऑफ करें।
    कुकर के ठंडा होने खोलें और हरा धनिया डालकर मिलाएं और सर्व करें।

  10. 10
  11. 11

    बिस्कुट रोल ---
    https://cookpad.wasmer.app/in-hi/r/16433055

  12. 12

    थाली --- अब सभी चीजों को कटोरियों में भरकर एक थाली में लगाएं।पूड़ी, पनीर स्टिक्स,ढोकला को थाली में ही रखें।आपकी सुंदर सी रक्षाबंधन स्पेशल लंच थाली तैयार
    आ गया ना मुंह में पानी तो जल्दी जल्दी मुझे कमेंट करके बताएं कि आपको मेरी ये थाली कैसी लग मैंने कुछ रेसिपी की लिंक शेयर की है जो मैंने बनाई है और कुछ की रेसिपी शेयर की है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स (11)

Similar Recipes