काठियावाड़ी थाली (Kathiyawadi thali recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#Winter4
आज मैने काठियावाड़ी थाली बनाई है आप भी ट्राय करे टेस्टी लगती है

काठियावाड़ी थाली (Kathiyawadi thali recipe in Hindi)

1 कमेंट

#Winter4
आज मैने काठियावाड़ी थाली बनाई है आप भी ट्राय करे टेस्टी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 सर्विंग
  1. बैंगन का भरथा बनाने के लिए:-
  2. 2बड़े वाले बैंगन
  3. 4 चमचऑयल
  4. 1/4 चमचजीरा
  5. 1/4 चमचराई
  6. 1 चमचअदरक लहसुन ओर हरी मिर्च की पेस्ट
  7. 2 चमचहरा लहसुन
  8. 2-3 चमचहरी प्याज
  9. 1टमाटर
  10. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  11. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चमचहींग
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. काठियावाड़ी कढ़ी के लिए :-
  15. 1/2बाउल बटर मिल्क(खट्टी वाली)
  16. 1/4बाउल दही
  17. 3-4 चमचबेसन
  18. 2 चमचअदरक लहसुन ओर हरी मिर्च की पेस्ट
  19. 2 चमचकुटे हुए मुंगफली के दाने
  20. स्वाद अनुसारनमक
  21. 1/4 चमचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  23. 1/4 चमचराई
  24. 1/4 चमचजीरा
  25. 4-5करी पत्ते
  26. 1/4 चमचहींग
  27. 1हरी लाल मिर्च
  28. 2 चमचघी
  29. 2-3 चमचहरा धनिया
  30. काठियावाड़ी खिचड़ी बनाने के लिए:-
  31. 2बाउल चावल
  32. 1बाउल मुग की छिलके वाली डाल
  33. स्वाद अनुसारनमक
  34. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  35. 1 चमचमुंगफली का ऑयल
  36. बाजरे की रोटी के लिए:-
  37. 2बाउल बाजरे का आटा
  38. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को धो के सूखा ले ओर उसके ऊपर ऑयल लगा के सेक ले ओर छिलका उतार कर मेस कर ले

  2. 2

    अब जब तक बैंगन ठंडा हो तब तक हम खिचड़ी बना ले दाल ओर चावल को मिलाकर अच्छे से धो ले ओर उसमे नमक, हल्दी पाउडर,मुंगफली का ऑयल ओर पानी डाल कर कूकर में 3 विसल लगा ले

  3. 3

    अब बैंगन का भरथा बनाने के लिए एक पैन में ऑयल गरम करे उसमे राई ओर जीरा दाल के बाद में हींग ओर अदरक लहसुन ओर मिर्च की पेस्ट ओर हरा लहसुन डाल के पकाए

  4. 4

    अब उसमे हरी प्याज डाले ओर मिक्स करे बाद मे टमाटर डाल कर मिक्स करे

  5. 5

    अब उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,ओर नमक दाल कर मिक्स करे

  6. 6

    अब उसमे मेस किए हुए बैंगन,हरी प्याज,ओर हरा लहसुन ओर हरा धनिया डाल कर मिक्स करे

  7. 7

    अब करहियवड़ी कढ़ी बनाने के लिए एक बर्तन में बटर मिल्क,दही,बेसन,नमक,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,अदरक लहसुन ओर हरी मिर्च की पेस्ट डाल कर अच्छे से मिक्स करे

  8. 8

    अब एक मिट्टी के मटकी में डाल कर उबले लास्ट में तड़का लगाए उसमे एक पैन में घी ले ओर गरम करे उसमे राई ओर जीरा,कढ़ी पत्ते हरी लाल मिर्च,हींग डाल कर तड़का तैयार करे ओर कढ़ी मे डाल के एक उबाल आने तक पकाए ओर ऊपर से हरा धनिया डाल दें

  9. 9

    अब बाजरे की रोटी के लिए एक बर्तन में बाजरे का आटा ले ओर उसमे नमक डाल के आटा गूथ ले ओर मिट्टी के तवे पे रोटी बना ले

  10. 10

    अब इस कथियवड़ी थाली को सलाद,पापड़,बटर मिल्क,घी ओर गुड़ के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes