पनीर भुजीे (paneer bhurji recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्राम पनीर
  2. 2छोटे प्याज़
  3. 2टमाटर
  4. 1हरी मि्च
  5. आवश्यकतानुसारतेल
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 चम्मचहलदी
  9. 1/2 चम्मचकसतुरी मेथी
  10. 1/4 चम्मचभुना जीरा
  11. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प२न मे 2 चमच तेल डाले.फिर साबुत जीरा डाले.फिर प्याज़ डाल कर 2 मिनट पकाए और ढक दै.

  2. 2

    जब प्याज़ हलका गुलाबी हो जाए तब उसमे टमाटर मि्चीे एवं सारे मसाले डाल कर 2मिनट तक ढक कर पकाए.

  3. 3

    जब तक टमाटर थोड़ा गल जाए आप पनीर को कद्दु-कस कर लिजीए.

  4. 4

    टमाटर पक जाने के बाद कद्दु कस किया हुआ पनीर डाल दीजिए और हलके हाथ से सब्जी को चलाए और 5 मिनट के लिए ढक कर पकाए.फिर ढकन खोल के 5मिनट के लिए पकाए.

  5. 5

    आपकी सब्जी तैयार.एक बाउल मे सब्जी उतारे और उपर से धनिए को सजाए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes