फलारी कड़ी पकोड़ा विथ सामा चावल(falahari kadhi pakoda with sama chawal recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#Navratri2020 नवरात्रि में रोज़ नया फलाहार करने के लिए मन करता है आज मैने व्रत की कड़ी पकौड़े और सामा चावल बनाये जिसने कड़ी चावल की कमी को पूरा कर दिया ।

फलारी कड़ी पकोड़ा विथ सामा चावल(falahari kadhi pakoda with sama chawal recipe in Hindi)

#Navratri2020 नवरात्रि में रोज़ नया फलाहार करने के लिए मन करता है आज मैने व्रत की कड़ी पकौड़े और सामा चावल बनाये जिसने कड़ी चावल की कमी को पूरा कर दिया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनिट
2लोग
  1. 1/2कटोरीराजगीरा आटा-
  2. 1/2कटोरीसिंगाड़ा आटा-
  3. 3/4कटोरीसामा-
  4. 2 चम्मचजीरा -
  5. -स्वाद अनुसारसगारी नमक
  6. 1 चम्मचलालमिर्ची पाउडर
  7. 1-2हरी मिर्ची-बारीक कटि हुई
  8. 1 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ-
  9. 2 चम्मच मूंग फली -रोस्ट हुई हुयी-
  10. 8-9मीठा नीम-पत्तियाँ
  11. आवश्यकतानुसारघी-
  12. आवश्यकतानुसारपानी
  13. 1कटोरी ।दही-
  14. 1 छोटा टुकडा अदरक

कुकिंग निर्देश

35मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सामा धोकर भिगो देंगे 15मिनिट । जब तक सामा भिगता है तब तक हम एक बाउल में1/2कटोरी राजगीरे का आटा और 1/2कटोरी सिंगाड़ा का आटा लेंगे। और पकोडे कि तयारी कर लेंगे। आटे में हम नमक 1/4टि स्पून जीरा, 1/4टि स्पून मिर्ची पाउडर,थोडाहरा धनिया,थोड़ी हरी मिर्ची डाल कर मिक्स करेंगे।

  2. 2

    सब मसाले मिक्स करने के बाद थोड़ा-थोडापानी डाल कर घोल बना लेंगे पकोडे के लिये ।गेस पर कड़ाई रख देते हैं और घी डाल कर गरम करेंगे घीगरम होने पर हम पकौड़े एक एक कर कड़ाइ में डाल कर तल लेंगे।सारे पकोडे जबतल लेंगे तो एक प्लेट में रख देते हैं और अब कड़ी बनायेंगे ।

  3. 3

    एक बाउल में 1/2कटोरी राजगिरा आटा लेंगे इसमें एक कटोरी दही मिला कर थोडा नमक और पानी डालकर घोल बना देंगे ।अब गैस पर कदाई रख कर3टि स्पून घी डालेंगे घी गरम हो जाये तब मीठा नीम की पत्तियाँ और जीरा डाल कर तडका लगा लेंगे और फिर कड़ी का घोल डाल कर हिलाते रहेंगे ।कड़ी में थोड़ा और पानी जरुरत के हिसाब से भी डाल कर पकाते रहेंगेफिर थोड़ा अदरक कस कर डाल देंगे। और उबाल आने पर 10मिनिट धीमी आंच पर पका लेंगे ।अब पकोडो को भी कड़ी में डाल देंगे।और ढक देंगे।फिर कड़ी एकदम रेडी है ।

  4. 4

    अब सामा चावल बनायेंगे । भिगे हुवे सामा चावल लेंगे।गैस पर पेन चढा देंगे।पेन में 3-4टि स्पून घी डाल कर गरम करेंगे और जीरा छौंक लगाएँगे।और फिर 2कटोरी पानी डाल देंगे।पानी में थोडा नमक डाल कर उबाल लेंगे फिर सामा डाल देंगे।उबाल आने पर हिलाते हुवे सामा पका लेंगे ।5मिनिट पकने देंगे ।फिर सामा चावल भी तयार है ।अब हमारी पूरी डिश रेडी है ।!!!!कड़ी पकौड़े विथ सामा राइस।!!!

  5. 5

    अब सबको सर्विंग प्लेट में रख देते हैं और रोस्टेड मूंगफली,धनिया,मिर्ची से सजा कर गरम गरम सर्व करेंगे। स्वादिस्ट फलाहार बनकर तैयार है ।

  6. 6

    नोट-मेने यहाँ घी यूज़ किया है चाहे तो तेल भी यूज़ कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes