समा चावल के फलाहारी अप्पे (Sama chawal ke falahari appe recipe in hindi)

Yamuna H Javani
Yamuna H Javani @yamuna_h_javani
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसमा के चावल
  2. 4 चम्मचसाबूदाने
  3. 1 कटोरीदही
  4. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  5. स्वाद अनुसारफराली नमक
  6. 1/4 चम्मचसोडा
  7. 2-3बारीक कटी हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  9. तड़के के लिए
  10. 8-10करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले समा के चावल ओर साबूदाने को मिक्स कर के अच्छे से धो ले।

  2. 2

    फिर उसमे एक कटोरी दही डालकर1/2 घण्टे के लिए ढककर रख दे।

  3. 3

    1/2 घंटे बाद उसे मिक्सी में पीस ले ।फिर उसमेअदरक पेस्ट, बारीक कटी हरी-मिर्ची, चिल्ली फ्लेक्स,काला मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिला लें।

  4. 4

    अब एक पेन में तड़के के लिए तेल गरम करे।फिर उसमे जीरा और करी पत्ते का तड़का लगाकर अप्पम के मिश्रण में डालकर मिला लें।

  5. 5

    अब अप्पे पेन को गर्म कर के ब्रस से तेल लगाए।अब सामा वाले मिश्रण में चुटकी भर सोडा डालकर मिक्स कर के एक-एक चम्मच अप्पे पेन में डालकर ऊपर ढक्कन ढक दे।गेस की आंच धीमी रखे।

  6. 6

    2-3 मिनट बाद ढक्कन खोलकर अप्पे पर तेल लगाकर उसे पलट दे और फिर से ढककर2-3 मिनट पकने दे।फिर उसे निकाल ले।

  7. 7

    तो तैयार है हमारे फराली अप्पे... आप इसे सॉस या अपनी मनपसंद फराली चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yamuna H Javani
Yamuna H Javani @yamuna_h_javani
पर

Similar Recipes