समा चावल के ढोकला (sama chawal ke dhokla recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Navratri2020
आज मैने बिलकुल अलग और स्वादिष्ट ढोकला बनाये है ।उपवास मे खाये और सब को बना कर खिलाये ।

समा चावल के ढोकला (sama chawal ke dhokla recipe in Hindi)

#Navratri2020
आज मैने बिलकुल अलग और स्वादिष्ट ढोकला बनाये है ।उपवास मे खाये और सब को बना कर खिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 1 कपसमा के चावल ।(भगर)
  2. 1/2 कपसाबुदाना ।
  3. 4 चमचदही ।
  4. 2हरी मिर्च ,
  5. 1 टुकड़ा अदरक ।
  6. 1/2 चमचसेधां नमक ।
  7. 1/2 कपफली । चटनी के लिये ।
  8. 1/2कटोरी ।दही
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1छोट्टा टुकड़ा अदरक ।
  11. 1पैकेट ईनो

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    1 कप समा के चावल और 1/2 कप साबुदाना 2 घण्टे भीगा दे ।फिर मिक्सी मे पीस ले ।1/2 चमच सेधां नमक और 4 चमच दही डाले ।

  2. 2

    अब इस घोल को 2 मिनट फेट ले ।घोल पतला नही करे।जैसा ढोकला का होता है।

  3. 3

    अब गैस पर कुकर रखे और थोड़ा पानी डाले गरम होने रखे ।अब घोल मे 1 पैकेट ईनोडाले और मिला कर जल्दी ढोकला के साचें मे डाले उसे पहले तेल लगा कर रखे।

  4. 4

    15,20 मिनट भाप मे रखे,सीम मे रखे।फिर निकाल कर ठण्डा होने रखे ।फिर तड़का दे ।राई और 2 हरी मिर्च और करी पत्ते डाल कर। तैयार है व्रत के फलाहारी ढोकला टेस्टी ।

  5. 5

    चटनी के लिये 1 कप फली,2 हरी मिर्च,1 अदरक का टुकड़ा को पीसे फिर 1/2 कप दही डाले और नमक ।फिर उपर से तड़का डाल दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes