मूली और मूली के पत्तों की भाजी (Mooli aur mooli ke patto ki bhaji recipe in Hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2मूली
  2. 3मूली के पत्ते
  3. 4 चम्मचतेल
  4. 10कली लहसुन
  5. 1/2 चम्मच हींग
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 3हरी मिर्च
  12. आवश्यकता के अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली और मूली के पत्तों को पानी में धुल लें।

  2. 2

    मूली और मूली के पत्तों को काट लें।हरी मिर्च को काट लें।

  3. 3

    कडाही मे तेल डालकर गरम करें।लहसुन को छीलकर काट लें. तेल में डालें।हींग और जीरा डालें और सुनहरा होने के बाद सभी मसाले और नमक डालकर मिला लें।

  4. 4

    कटी हुई मूली और मूली के पत्ते डाल दें और एक बार अच्छी तरह से मिला लें।

  5. 5

    ढक कर मुलायम होने तक पकाएं।पकने के बाद पानी पूरी तरह से सूखा लें. अमचूर पाउडर डालकर मिला लें और गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

Similar Recipes