मेथी के पराठे (methi ke parathe recipe in Hindi)

Deepali Jain
Deepali Jain @cook_26219246
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट।
3 लोगों के लिए।
  1. 1/2 किलोमेथी।
  2. 3-4लहसुन की कली।
  3. 1टमाटर।
  4. 3-4कड़ी पत्ता।
  5. 1/2 चम्मचजीरा।
  6. 1/2 चम्मचहल्दी।
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर।
  8. 2 चुटकीहींग।
  9. 1 चम्मचगरम मसाला।
  10. 2 कटोरीआटा ।
  11. 1/2 कटोरीबेसन।
  12. 2 चम्मचतेल।
  13. स्वाद अनुसार।नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले मेथी को पानी से धो ले और उसको बारीक बिनोले।

  2. 2

    अभी कढ़ाई में तेल रखें तेल गर्म हो जाने पर उसमें जीरा, लहसुन, और कड़ी पत्ता,टमाटर डाल दे। और अच्छे से भून जाने के बाद उसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, और हींग सभी मसाले को डालकरअच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    आप सब मसाले अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसमें मेथी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें मेथी को अच्छे से जुड़ने दे।

  4. 4

    मेथी जब चूड़ा जाए तो उसमें नमक डाल दें और गरम मसाला डाल दें और सभी को मिक्स करदे। और एक थाली में ठंडा होने के लिए रख दें।

  5. 5

    अब जब मेथी ठंडी हो जाए तो उसमें आटा और बेसन डालकर गुथले।

  6. 6

    अब छोटी-छोटी लोई बनाकर उसके गोल गोल परांठे बनाए और तवे पर तेल रख कर दोनों तरफ से सीख ले।

  7. 7

    लौ तैयार है मेथी के हेल्थी पराठे जिसे अचार यहसॉस के साथ गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepali Jain
Deepali Jain @cook_26219246
पर

Similar Recipes