पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#tyohar
हर दिल अजीज पालक पनीर मैंने आज पालक पनीर बनाया है पालक में विटामिन ए और सी, आयरन और भी मिनरल्स पाए जाते हैं आंखो के लिए लाभदायक है पनीर भी प्रोटीन युक्त है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं!

पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

#tyohar
हर दिल अजीज पालक पनीर मैंने आज पालक पनीर बनाया है पालक में विटामिन ए और सी, आयरन और भी मिनरल्स पाए जाते हैं आंखो के लिए लाभदायक है पनीर भी प्रोटीन युक्त है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोपालक
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वादानुसारलाल मिर्च
  8. चुटकीभर हींग
  9. चुटकीभर हल्दी
  10. 250 ग्रामपनीर
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक को साफ कर धो कर उबाल लें औरपिस ले

  2. 2

    अब प्याज़ टमाटर अदरक को पीस लें पैन में घी गर्म करें और जीरा डालें और पिसा हुआ मसाला डाल कर उसको भून लें

  3. 3

    अब उसमें नमक लाल मिर्च धनिया पाउडर डालें और मिक्स करें

  4. 4

    अब उसमें पनीर काट कर डालें और मिक्स करें

  5. 5

    फिर उसमें पालक पिसी हुई डालें और मिक्स करें

  6. 6

    जब पक जाए और घी छोड़ दे तो पालक पनीर तैयार उसको सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes