देसी राजस्थानी घेवर

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 2बड़े चम्मच मैदा
  2. 3 बड़े चम्मच घी
  3. 2-3 चम्मचशक्कर
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. 4-5 चम्मचघी तलने के लिए
  6. 4-5तिल्ली केसर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भगोनी में मैदा लेले।। अब उसमें घी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें

  2. 2

    अब उसने थोड़ा पानी डाल कर बैटर को अच्छे से मिक्स कर लें और एक भी घुटला ना रहने दे।। बैटर इतना ढीला हो कि घेवर बनाते वक़्त घुमा कर डाल सके।।।

  3. 3

    अब बैटर को मिक्सर में डाल कर अच्छे से फैठ ले।। और भगोनी में निकाल ले।। और 5 मिनट के लिए चम्मच से अच्छे से फैठ ले।। जितना फैठेंगे घेवर उतना ही अच्छा बनेगा।।।

  4. 4

    अब मीडियम साइज भगोनी में घी गरम कर ले।।

  5. 5

    अच्छा घी आने पर बैटर को चम्मच से गोल घुमा कर थोड़ा उपर से डाले ताकि घेवर का शेप अच्छे से आए।। गैस का फ्लेम कम रखे

  6. 6

    अब घी का उफान बैठने पर फ्लेम बड़ा दे और घेवर को चम्मच से पलट दे।।

  7. 7

    अब दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन होने पर निकल ले।।

  8. 8

    एक एक भगोगी में शक्कर,और थोड़ा पानी डाल कर 1 तार की चाशनी बना ले।। चाशनी में है केसर पत्ती डाल दें

  9. 9

    अब घेवर को एक के उप्पर एक रख ले और उपर से चाशनी डाले ।। और गर्म गर्म परोसे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Megha Jain
Megha Jain @cook_25647261
पर
कोटा राजस्थान
sometimes it is hobby sometimes it is my foodie nature & sometimes it is household 😍
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes