गुलाबजामुन (Gulabjamun recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#tyohar
दीपावली क त्यौहार हो और गुलाबजामुन ना बने तो मीठे का स्वाद फीका लगता है हमारे यहाँ. तो बस बना लिए गुलाबजामुन दिल लगाकर

गुलाबजामुन (Gulabjamun recipe in Hindi)

#tyohar
दीपावली क त्यौहार हो और गुलाबजामुन ना बने तो मीठे का स्वाद फीका लगता है हमारे यहाँ. तो बस बना लिए गुलाबजामुन दिल लगाकर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 20मिनट
45पीस
  1. 1 किग्रा मावा (घर का बना)
  2. 200 ग्राममैदा (कुछ कम या अधिक)
  3. 1+1/2किग्रा चीनी
  4. 4 कपपानी
  5. 1/4 कपकटे काजू और चिरौंजी
  6. चुटकीभर खाने वाला केसरी रंग
  7. 2इलाइची
  8. 1 चुटकीकेसर के धागे
  9. 1 टी स्पूननींबू का रस
  10. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1घंटा 20मिनट
  1. 1

    मावा हमें रूम टेम्परेचर का लेना है । इसे अच्छे से मैश कर लें ।

  2. 2

    अब इसमें 150-200 ग्राम मैदा मिलाएं। और अच्छी तरह गूंदे। इसमें लगभग 5-7मिनट का समय लगता है ।

  3. 3

    जब तक आप गुलाब जामुन का डो बनाये तब तक चाशनी बना लें । इसके लिए एक पैन में चीनी और पानी लेकर गैस पर रखें और चीनी घुलने तक चलाते रहें ।जब चाशनी उंगलियों के बीच चिपकने लगे तब इसमेंइलायची क्रश करके और केसर धागे डालें. नींबू का रस मिलाये और गैस बंद कर चाशनी को ढककर रख दें ।

  4. 4

    अब गुलाबजामुन के डो से थोड़ा डो लें और इसमें केसरी रंग और चिरौंजी व कटे हुए काजू मिला लें. इसकी छोटी गोलियां बनाकर रख लें ।

  5. 5

    अब गुलाब जामुन के डो को छोटे भागों में बाँट लें. एक भाग हथेली पर फैलाकर इसमें काजू वाली बॉल रखें और चारों तरफ से समेटकर बॉल बना लें या हार्ट शेप दें.

  6. 6

    अब पेन में तेल गर्म करें. हमें जामुन धीमी आंच पर तलना है । अब 4-4 जामुन पैन में डालें और धीमे धीमे पलट पलटकर सुनहरे होने तक तले ।

  7. 7

    अब इन्हें निकाल कर चाशनी में डालते जाएँ । इसी तरह सभी गुलाब जामुन बना लें ।चाशनी में इन्हें 30मिनट के लिए छोड़ दें । इससे इनमे अच्छी तरह चाशनी भर जाएगी ।

  8. 8

    गुलाब जामुन तैयार है, इन्हें मेहमानों को खिलाइये और आप भी परिवार के साथ एन्जॉय करिये.

  9. 9

    आप सभी को दिल से हार्ट शेप गुलाबजामुन के साथ दीपावली की मीठी शुभकामनायें 🙏🙏🎉🎊

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes