रसीली राजस्थानी घेवर

Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u

#gg3 राजस्थान की स्पेशल मिठाई घेवर है जिसे खाते सभी बड़े छोटे और देवर हैं

रसीली राजस्थानी घेवर

#gg3 राजस्थान की स्पेशल मिठाई घेवर है जिसे खाते सभी बड़े छोटे और देवर हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

डेढ़ घंटा
18 से 20 पीस
  1. 250 ग्राम / 2 कप मैदा
  2. 1/4 कप / 60 ग्राम देशी घी
  3. 3 कप पानी
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1/2नींबू का रस
  6. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए घी या तेल
  7. चाशनी के लिए सामग्री
  8. 250 ग्राम / 1 कप चीनी
  9. 1/2 कपपानी
  10. 3-4 बूँदनींबू का रस
  11. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  12. 8-10केसर के धागे

कुकिंग निर्देश

डेढ़ घंटा
  1. 1

    इसे हाथ से फेटने के बजाय हम इसे मिक्सी में बनाएंगे सबसे पहले एक चौथाई कप घी और एक चौथाई कप पानी को मिक्सी में खूब फेट ले फिर आधा कप दूध डालकर फेट ले

  2. 2

    फिर मैदा थोड़ा थोड़ा करके मिक्सी में डालें और साथ में थोड़ा थोड़ा ही पानी डालते जाए और मिक्सी चलाते जाएं मिश्रण पतला ही बनना है और फेंटते समय गुठली ना पड़े इसका ध्यान रखें हर बार मैदे के संग थोड़ा सा पानी मिक्सी में डालते जाए

  3. 3

    मिक्सी चलाते समय ध्यान रखें कि मिक्सी लगातार ना चले रोक रोक कर चलाएं फिर आखरी में उस में नींबू का रस डाल दें

  4. 4

    जिस साइज की घेवर बनाने हो उतना बड़ा भगोना ले ले मैंने आधा लीटर का भगोना लिया था उसमें घी या तेल को अच्छे से गर्म कर लें और घोल को चम्मच या उंगलियों की सहायता से ही डालें बूँदबूँदकर टपका ना है जो अपने आप भगोने के किनारे चिपकती चली जाती है बार-बार घोल डाले जब तक घेवर का वह रूप ना ले ले और डालते समय घेवर के बीच में लकड़ी की चम्मच से गड्ढा करते जाएं जब लाल लाल हो जाए तो निकाल ले और थोड़ा ठंडा कर ले

  5. 5

    ठंडी की हुई घेवर आप काफी दिन तक रख सकते हैं जब खानी हो तो चाशनी में डालने

  6. 6

    अब चाशनी के लिए चीनी व पानी उबालकर एक तार की चाशनी बना लें फिर उसमें नींबू का रस केसर और इलायची पाउडर डाल दें

  7. 7

    घेवर को गरम चाशनी में डूबा कर निकाल ले और ऊपर से मेवा सजा दे या रबड़ी लगाकर भी सजा सकते हैं

  8. 8

    कोई भी दिक्कत होने पर आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं उसे दूर करने में पूरी सहायता करूंगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes