मूंग दाल की कचौड़ी (Moong Dal ki kachori recipe in Hindi)

Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures
Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures @cookandshine2021
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीमूंग दाल
  2. 2 बडे चम्मचतेल
  3. 2 बडे चम्मचबेसन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 2कटी हुई हरी मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया
  10. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचअमचूर
  14. 200 ग्राममैदा
  15. 1 बडा चम्मचघी
  16. 2 चुटकीनमक
  17. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को 2 घंटा भिगो कर रख दे । फिर इसके पानी निकाल ले और दरदरा पीस लें ।

  2. 2

    एक कडाही में तेल गर्म करें जीरा धनिया व सौंफ को भून ले ।हींग डाले व कटी हुई हरी मिर्च डालकर भूने ।

  3. 3

    बेसन मिलाए और भून ले। फिर दरदरा पिसी हुई दाल डाले । नमक डाले और दाल को पकाते रहे धीमी आंच पर । जब दाल कडाही में चिपकना बंद कर दे इसमे हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर व अमचूर डाल कर मिला ले और आंच बंद कर दे । इस मिश्रण को ठंडा होने दे ।

  4. 4

    मैदे मे नमक हींग व घी मिला ले और पानी डालकर गूंथे ।

  5. 5

    गूंथे हुए मैदे की छोटी लोई बना ले और पूरी के आकार मे बेल ले। पूरी मे मूंग दाल का मिश्रण भरे एवं चारों ओर से किनारे उठाकर उपर बंद कर दे और थोडा चपटा कर ले ।

  6. 6

    एक कडाही में तेल गर्म करें और तैयार कचौड़ी को हल्की आंच पर पकाए जब तक वह खस्ता और करारी हो ।

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट और खस्ता मूंग दाल की कचौड़ी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures
पर

Similar Recipes