मूंग दाल कचौड़ी (Moong Dal kachori recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#Winter1
यह मैदा और आटा मिक्स खास्ता कचौड़ी है. फिर भी यह बहुत टेस्टी है.

मूंग दाल कचौड़ी (Moong Dal kachori recipe in Hindi)

#Winter1
यह मैदा और आटा मिक्स खास्ता कचौड़ी है. फिर भी यह बहुत टेस्टी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12-13 पीस
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपआटा
  3. 3/4 कपतेल मोयम के लिए
  4. 1/2 टी स्पून या स्वादानुसार नमक
  5. 3/4 कप पानी
  6. स्टफिंग के लिए
  7. 1/2 कपपीली मूंग दाल
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 1 टी स्पूनसौंफ
  10. 1 टी स्पूनसाबुत धनिया
  11. 1 टी स्पून या स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनअमचूर
  13. 1/2 टी स्पूनसौंठ पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  15. 2 चुटकी हींग
  16. 2 टेबल स्पून तेल
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग दाल को 4-5 घंटे के लिए धो कर भिगों दे. 1/4 टी स्पून जीरा अलग कर दे.धनिया, जीरा और सौंफ मे एक चुटकीनमक डाल कर सूखा पिस ले. कम मात्रा मे है इसलिए बारीक न हो सके तो उसे मोटे छेद वाले छन्ना से छान कर मोटा हिस्सा अलग कर दे. जब दाल फुल जाएँ तो उसे एक बार फिर से धो कर एक छन्ना के ऊपर निकाल कर रखे. फिर उसे मिक्सी जार मे डालकर बिना पानी डाले पिस ले.

  2. 2

    नानस्टिक फ्रांइग पैन गर्म करें.आँच धीमी रखे. उसमें 1&1/2 टेबल स्पून तेल डालें. उसे पुरे फ्रांइग पैन मे फैला दे. तेल गर्म हो जाएँ तो उसे जीरा डालें और उसके चटकने के बाद हींग भी डाल दे. फिर पिसा मसाला डालकर एक मिनट भुने. फिर पिसा हुँआ मूंग डाल दे.

  3. 3

    उसे मिक्स करें और उसमें मिर्च पाउडर, सौंठ पाउडर और नमक भी डाल दे. उसे लगातार चलाते हुँए उसका पानी पूरा सूखा ले. नानस्टिक फ्राइंग पैन होने के बाबजूद भी दाल उसमें चिपकेगा. आप जहाँ पर चिपके वहाँ पर थोड़ा तेल डालकर जिससे चला रही है उससे निकाल कर उसे मिक्स कर लें. लास्ट मे उसमें अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर दे. एक कटोरा मे निकाल कर ठंडा होने दे.

  4. 4

    एक परात मे आटा, मैदा और नमक लेकर उसे मिक्स करें और फिर मुठ्ठी बँधने लायक तेल डाले. पानी से नरम डो लगा ले.डो को रोटी के आटा जैसा गूँथना नही है. केवल सब चिज मिक्स हो कर इकट्ठा हो जाएँ. उसे ढक कर 15-20 मिनट रेस्ट करने दे.

  5. 5

    उसके बाद लगाएँ हुँए डो से एक नींबू जितना लोई ले. उससे कटोरी जैसा गढ्ढा बनाएँ और उसमें एक छोटा चम्मच स्टफिंग डाल दे.उसे ऊपर उठाते हुँए बन्द कर दे और हल्के हाथ से दबा कर स्टफिंग फैला दे और हल्के हाथ से बेलन से बेल ले.

  6. 6

    जब 4-5 कचौड़ी बेल ले तो कड़ाही गर्म करके उसमें आधी कड़ाही तेल डाल दें.आँच धीमी रखे. तब तक और कचौड़ी स्टफ करके बेलते रहे. तेल जब मिडियम गर्म हो जाएँ तो उसमें कचौड़ी तलने के लिए डाल दे. थोड़ी देर मे कचौड़ी ऊपर आ जाएगा.

  7. 7

    फिर कचौड़ी फुलेगा.अब कचौड़ी को नीचे की तरफ चेक करें. यदि नीचे की तरफ ब्राउन हो गया है तो उसे पलट दे नही तो ब्राउन होने तक पकने दे. जब दुसरे तरफ भी ब्राउन हो जाएँ तो पेपर नैपकिन या पेपर किचन टाँवेल बिछे प्लेट में निकाल कर रख दे और दुसरी कचौड़ी तलने डाल दे.

  8. 8

    उसे भी पहले की तरह तल ले. सभी कचौड़ियों को पहली कचौड़ी की तरह तल ले. इसे धनिया पुदीना की हरी चटनी, दही, खजूर इमली की चटनी(पसंद के अनुसार) के साथ र्सव करे. यदि कचौड़ी को बीच से तोड़कर सब चिज डालना हो तो थोड़ा आलू भुजिया या बारीक सेव, जैसा माक्रेट मे तैयार कर के देता है.

  9. 9

    नोट -- यदि आपके पास धनिया पाउडर, बिना भुना जीरा पाउडर और सौंफ पाउडर तीनों रेडीमेड है तो मसाला पिसने की जरूरत नही है. स्वाद के लिए ये तीनों मसाला डालना बहुत जरूरी है. जिस चम्मच से दाल भूनना है उसमें तेल लगा ले नही तो दाल उसमें चिपकेगा. यह कचौड़ी गर्म ठंडा दोनो तरह से खाने मे अच्छा लगता है. कचौड़ी पूरी जैसा जल्दी नही बनता है इसलिए जब बनाना हो तो खाने के टाइम से बहुत जल्दी बनाना शुरू करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes