आलू पराठा(Aloo paratha recipe in Hind

HARSDHIDA THAKAR
HARSDHIDA THAKAR @cook_27279665
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामआलू
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1/4टी स्पुन हल्दी
  4. 2टी स्पुन अदरक मिर्ची की पेस्ट
  5. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला
  6. 1/2टी स्पूनगर्म मसाला
  7. स्वादानुसारधनिया जरूरत के अनुसार
  8. आटा के लिए
  9. 2 कपघेहु का आटा
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2टी स्पुन अजवाइन
  12. आवश्यकतानुसारमोयन के लिए घी या तेल
  13. आवश्यकतानुसारफ्राई करनेके लिए घी या तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को धो कर कुकर में उबला करले, हो जाये तब बाहर निकल कर छिलके निकल कर समेश कीजिये, और उसमें सब मसाले डालकर डॉ जैसा रेडी करे और लुवे छोटे बना ले\

  2. 2

    बड़ा बाउल में घेहु का आटा ले,इसमे ऑयल, नमक, और अजवाइन डालकर घुंथ ले, उसमे से थोड़ा बड़ा पेड़ा ले कर बड़ी रोटी बेल लें और आलू का बोल स्टफ करके चारो और शील करे, और फिर बेले, गर्म तवे पे घी या तेल डालकर फ्राई करके केचप के साथ सर्व करें,।

  3. 3

    गर्म आलू पराठा को केचप या ग्रीन चटनी के साथ सर्व कर शकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
HARSDHIDA THAKAR
HARSDHIDA THAKAR @cook_27279665
पर

Similar Recipes