ऑरेंज केक विद नेचुरल ऑरेंज विलेज

Rohini Rathi
Rohini Rathi @cook_8101574

#CookpadTurns4
सर्दी के मौसम मे ऑरेंज बहुत जादा मात्रा में उपलब्ध है इनका इस्तेमाल करके मैंने यह केक बनाया है और ऊपर ऑरेंज का रस निकालकर उसका गलेज बनाया

ऑरेंज केक विद नेचुरल ऑरेंज विलेज

1 कमेंट

#CookpadTurns4
सर्दी के मौसम मे ऑरेंज बहुत जादा मात्रा में उपलब्ध है इनका इस्तेमाल करके मैंने यह केक बनाया है और ऊपर ऑरेंज का रस निकालकर उसका गलेज बनाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35min
3 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 कपऑरेंज जूस
  3. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  4. 1/4 कपमक्खन
  5. 1 बड़ा चम्मच ऑरेंज जेस्ट
  6. 1/3 कपदूध
  7. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  9. 1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
  10. ऑरेंज ग्लेज बनाने के लिए
  11. 1/2 कपऑरेंज जूस
  12. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  13. 2 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लावर
  14. कपमिल्क वन फोर्थ
  15. गार्निशिंग के लिए
  16. आवश्यकतानुसारफ्रेश कटे हुए ऑरेंज
  17. आवश्यकतानुसारकलर सेवइयां

कुकिंग निर्देश

35min
  1. 1

    केक बनाने की सभी सामग्री को इकट्ठा करने |

  2. 2

    ऑरेंज जूस में चीनी और मक्खन मिलाकर बीट कर ले |

  3. 3

    सभी सूखी सामग्री को दो बार छाने \

  4. 4

    छानी हुई सामग्री और ऑरेंज जेस्ट ऑरेंज के मिक्सर में डालकर बैटर बना ले |

  5. 5

    केक बर्तन को मक्खन से ग्रीस कर ले और तैयार बैटर उसमें डालें |

  6. 6

    प्रेशर कुकर को प्री हिट कर ले और तैयार के का बर्तन में रखकर 30 से 35 मिनट तक बेक करें. बाद में टूथपिक की सहायता से चेक करें |

  7. 7

    केक ठंडा करके कुकर में से निकाल

  8. 8

    ऑरेंज गलेज बनाने के लिए सभी सामग्री को मिक्स करना कर गुठली रहित बैटर बना ले

  9. 9

    मीडियम आज पर लगातार चलाते हुए मिश्रण को गाढ़ा कर ले..

  10. 10

    तैयार मिश्रण को छान लें

  11. 11

    ऑरेंज ग्लेज को ठंडा कर और और केक के ऊपर स्प्रेड करें

  12. 12

    तैयार केक के के ऊपर फ्रेश कटे हुए ऑरेंज और कलरफुल सेवइयां से गार्निश करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rohini Rathi
Rohini Rathi @cook_8101574
पर

Similar Recipes