ऑरेंज चीज़ केक

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

गोल्डन एप्रोन के नवम सप्ताह में मैने कंडेंस्ड मिल्क को अपनी सामग्री के रूप में लेकर यह चीज़ केक की रेसिपी शेयर की है
#Goldenapron23
#week9

ऑरेंज चीज़ केक

गोल्डन एप्रोन के नवम सप्ताह में मैने कंडेंस्ड मिल्क को अपनी सामग्री के रूप में लेकर यह चीज़ केक की रेसिपी शेयर की है
#Goldenapron23
#week9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. नीचे की परत के लिए
  2. 6पैकेट ऑरेंज क्रीम बिस्कुट 5 रुपए वाला
  3. 2 tbspबटर
  4. मध्य भाग के लिए
  5. 200 ग्रामक्रीम चीज़
  6. 100 ग्रामहंग कर्ड
  7. 200 ग्रामकंडेंस्ड मिल्क
  8. 2 tbspऑरेंज पल्प
  9. 1 tbsporange zest
  10. 6 ड्रॉपऑरेंज एसेंस
  11. ऊपरी भाग के ग्लेज के लिए
  12. 1 कपऑरेंज जूस
  13. 2 tbspचीनी
  14. 2 tbspcorn flour
  15. 1 ड्रॉपऑरेंज फूड कलर
  16. 4 ड्रॉपऑरेंज एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले बिस्कुट को ग्राइंड करके बटर मिक्स करले अछेसे फिर चीज़ केक मोल्ड को ग्रीस करके उसमे बिस्कुट बटर मिक्सर डाले और एक स्पून के सहायता से समान रूप से फैला कर दबा लीजिए और फिर उस मोल्ड को फ्रिज में सेट होने रख दीजिए

  2. 2

    अब एक बर्तन में क्रीम चीज़, हंग कर्ड और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अछेसे फेंट लीजिए फिर उसमे ऑरेंज पल्प,ऑरेंज जेस्ट और ऑरेंज एसेंस डालकर मिक्स करले

  3. 3

    अब बिस्कुट पाउडर सेट होगया होगा अब मोल्ड को फ्रिज से निकाल कर उसके ऊपर क्रीम चीज़ का मिश्रण डाले और बेकिंग ट्रे में थोड़ा पानी दे फिर चीज़ केक मोल्ड को उसके ऊपर रखकर चीज़ केक को 20 से 30 मिनिट तक बेक करे

  4. 4

    अब ग्लेज़ बनाने के लिए कॉर्न फ्लोर,ऑरेंज जूस, ऑरेंज कलर,ऑरेंज एसेंस और चीनी को मिक्स करले और गरम करे

  5. 5

    जब ग्लैज एकदम गाढ़ा बन जाए तब उसको बेक किया गया चीज़ केक के ऊपर स्प्रेड करे और ठंडा होने के लिए फ्रिज में 1 से 2 घंटा रखे फिर अपने हिसाब से डेकोरेट करके सर्व करे, मैने कैंडिड ऑरेंज स्लाइस और एडिबल सीड्स से डेकोरेट की ही

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes