मूली गोभी मिक्स अचार (Mooli gobhi ka mix achar recipe in hindi)

ARchana pandey
ARchana pandey @cook_26397650

मूली गोभी मिक्स अचार (Mooli gobhi ka mix achar recipe in hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
2 सर्विंग
  1. 1मूली
  2. 1गोभी
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मच सौंफ
  5. 2 चम्मचधनिया
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचसरसों दाल
  9. आवश्यकतानुसार सरसो ऑयल
  10. 2 चम्मचसिरका नमक
  11. 1 चम्मचअमचूर
  12. 1 (1/4 चम्मच)मेथी दाना
  13. चुटकीभर हींग
  14. 5लहसुन की कली

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पहले मैंने मूली को पानी में धो लिया और छोटे-छोटे टुकड़े में काट लिया गोभी के टुकड़े काट लि ए और गोभी के टुकड़े को गर्म पानी में डाल दिया 5 मिनट के लिए मूली को नहीं डालना है

  2. 2

    फिर गोभी को मैंने निकाल लिया गोभी और मूली में थोड़ा सा हल्दी और नमक डालकर रख दिया 4 घंटे के लिए इससे उसका पानी निकल गया थोड़ी देर सूखने के लिए रख दिया

  3. 3

    फिर मैंने धनिया और जीरा को थोड़ा सा भून लिया मेथी को भी थोड़ा साभून लिया

  4. 4

    फिर मैंने धनिया जीरा मेथी लहसुन को दरदरा पीस लिया और सारे मसाले मिक्स कर दिया तेल को मैंने गर्म कर लिया चुटकी भर हींग डाल दियाऔर 5 मिनट ठंडा होने के बाद तेल भी ऐड कर दिया

  5. 5

    हम हमारी रेसिपी बन कर तैयार आप भी इ से ट्राई करें यह बहुत ही स्वादिष्ट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ARchana pandey
ARchana pandey @cook_26397650
पर

Similar Recipes