गुड की पापडी (gur ki papdi recipe in Hindi)

Neeta
Neeta @cook_20492738

#WS मेरी मम्मी को बहुत पसन्द है

गुड की पापडी (gur ki papdi recipe in Hindi)

#WS मेरी मम्मी को बहुत पसन्द है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 धण्टा
  1. 100 ग्रामगेहूँ का आटा
  2. 250 ग्रामगुड
  3. 3 चम्मचखसखस
  4. 1/2 कटोरीमूगंफली पिसी हुई
  5. 1/2 कटोरी नारियल का चूरा
  6. 1/4 चम्मचमीठा सोडा
  7. आवश्यकतानुसारघी थोडा सा
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2-3इलायची पिसी हुई

कुकिंग निर्देश

1 धण्टा
  1. 1

    कडाई मे तेल गरम करके तेल मे आटे को डाल देगे ओर आटे को लौ फ्लेम मे पर अच्छी तरह से भूनेगे जब आटे भून जाये तो गैस को बन्द कर देेगे ओर चूरी को प्लेट मे निकाल लेगे

  2. 2

    अब कडाई मे थोडा सा पानी डालेगे ओर फिर गुड डाल देगे गैस की फ्लेम लौ रखेगे गुड को चलाते रहना है जब गुड पिधल जाये तो तो हम एक कटोरी मे थोडा सा पानी लेगे ओर उसमे थोडा सा गुड डाल कर देखगे अगर गुड हाथ मे चिपके तो वह नही बना है ओर गुड को थोडा सा ओर भनेगे फिर से पानी की कटोरी मे डाल कर देखेगे अगर गुड मे आवाज आये तो बन गया है अब गैस बन्द कर देगे आेर अब सोडा डाल देगे ओर अच्छी तरह से मिलायेगे सोडा डालने से गुड का रगं सफेद हो जाता है

  3. 3

    अब गुड मे भूना हुआ आटा नारियल का बूरा. मूगंफली पिसी हुई. 2 चम्मच खसखस. इलायचीपिसी हुई ओर आधी चम्मच घी डाल कर मिक्स करेगे जब गुड ओर आटा अच्छी तरह से मिक्स हो जाये तो इसे चकले या उल्टी थाली पर घी लगाकर बेलेगे ओर उपर से थोडी खसखस डालकर फिर से बेलगे अब चाकू का सहयता से कट लग लेगे तैयार है गुड पापडी

  4. 4

    नोट ~ गुड पापडी को गरम गरम ही बेलते है ठण्डी होने पर ये नही बिल पाती हैा आप चाहे तो ऊपर से काली किशमिश या काजू को काट कर भी डाल सकते हैा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta
Neeta @cook_20492738
पर

Similar Recipes