नारियल गुड मोदक 

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#मोदक
भगवान गणेश को ‘मोदक प्रिया‘ होने के कारण, जो लौंग मोदक पसंद करते हैं, उन्हें मोदक के 21 टुकड़े गणेश चतुर्थी के दौरान पूजा में चढ़ाए जाते हैं। आईये सीखते है मोदक 

नारियल गुड मोदक 

#मोदक
भगवान गणेश को ‘मोदक प्रिया‘ होने के कारण, जो लौंग मोदक पसंद करते हैं, उन्हें मोदक के 21 टुकड़े गणेश चतुर्थी के दौरान पूजा में चढ़ाए जाते हैं। आईये सीखते है मोदक 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कप कसा हुआ गुड
  3. 1 कप कसा हुआ ताजा नारियल
  4. 2 टेबल स्पूनखसखस
  5. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    ऐक कढाइ मे खसखस को 2-3 मिनट तक भुन ले. अब डाले नरियल डालकर 1 मिनट भुने. अब डाले गुड और अछीतरह से मिक्स करले और गैस बंद करदे.

  2. 2

    आटे मे थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए लचीला सख्त पूरी जैसा आटा गूंध कर 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.

  3. 3

    अब आटे की छोटी-छोटी पेड़ीयां बना लें।अब सभी पेड़ियों को एक-एक कर पूरी के आकार का बेल ले।पूरी के चारों तरफ हल्का सा पानी लगा दे।पूरी के बीच में एक बड़ा चम्मच भरावन को भरें।किनारों को पांच से छह भागों में मोड़ ले।
    अब सभी भागों को बीच में इकट्ठा कर ले।सभी भागों को बीच में लाते हुए पोटली की तरह बंद करें व मोदक की शेप दें।

  4. 4

    एक स्टीमर गरम करें।एक मलमल के कपड़े या केले के पत्ते से सजे स्टीमर पर मोदक रखें।12-15 मिनट तक भाप लें जब तक कि वे पारभासी न हो जाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes