मसाला पाव (masala pav recipe in Hindi)

Fancy jain
Fancy jain @cook_28078291

#chatpati
पाव भाजीबढ़ो सबको पसंद होती है मैंने मसाले को मतलब की भाजी को बना कर पाव के अंदर भर के सेका है।

मसाला पाव (masala pav recipe in Hindi)

#chatpati
पाव भाजीबढ़ो सबको पसंद होती है मैंने मसाले को मतलब की भाजी को बना कर पाव के अंदर भर के सेका है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8पाव
  2. मसाला बनाने के लिए
  3. 2आलू
  4. 6टमाटर
  5. 2प्याज
  6. 2हरी मिर्च
  7. 5कली लहसुन
  8. 2 चम्मचमटर के दाने
  9. 5बींस
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ी धनिया पत्ती
  11. 1 चम्मचपावभाजी मसाला
  12. 2 चम्मचमक्खन
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  16. 1नींबू का रस
  17. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए मक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले टमाटर प्याज़ हरी मिर्च और शिमला मिर्च को बारीक काट लें। फिर तवे पर बटर डालें। और प्याज़ डालकर भूनें।

  2. 2

    हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालें उन्हें भूनें। फिर टमाटर डालकर चलाएं और नमक डालकर भूनें।

  3. 3

    जब टमाटर गल जाए तो मेशर से अच्छे से मैश करें। और पावभाजी मसाला डालें।

  4. 4

    मसाला तैयार होने के बाद उसे तवे पर एक तरफ लगाए। और बटर लगा कर पाव सेंक लें। अब इसमें मसाला भरे।

  5. 5

    अब प्याज़ और हरा धनिया लगाए। और पाव को काट कर ऊपर से भी मसाला लगा लें। और गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Fancy jain
Fancy jain @cook_28078291
पर

Similar Recipes