मुंबई स्टाइल पाव भाजी (mumbai style pav bhaji recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#ebook2020 #state5 #auguststar #time
मुंबई की प्रसिद्ध पाव भाजी खाने मैं बहुत ही स्वादिष्ट होती है पावभाजी मैं सब्जियों को मसाले के साथ अच्छे से माश करके बनाया जाता है और इसे मक्खन लगे हुए मसालेदार पाव के साथ खाया जाता है देखे इसे मैंने कैसे बनाया है

मुंबई स्टाइल पाव भाजी (mumbai style pav bhaji recipe in Hindi)

#ebook2020 #state5 #auguststar #time
मुंबई की प्रसिद्ध पाव भाजी खाने मैं बहुत ही स्वादिष्ट होती है पावभाजी मैं सब्जियों को मसाले के साथ अच्छे से माश करके बनाया जाता है और इसे मक्खन लगे हुए मसालेदार पाव के साथ खाया जाता है देखे इसे मैंने कैसे बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 4बड़े आलू
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 10-15बीन्स
  4. 1बड़ी गाजर
  5. 1/4 कपमटर
  6. 1बड़ी प्याज
  7. 3बड़े टमाटर
  8. 2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1बड़ी चम्मच लाल मिर्च
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 2 बड़े चम्मचपाव भाजी मसाला
  14. 5-6 बड़े चम्मचमक्खन
  15. 3-4 चम्मचतेल
  16. 4-6लादी पाव
  17. सजावट के लिए
  18. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  19. 1बड़ा नींबू
  20. आवश्यकतानुसार मक्खन

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले शिमला मिर्च, आलू गाजर, बीन्स को साफ करके काट ले आप इसमे और भी सब्जी डाल सकते हैं कुकर मैं नमक और हल्दी डाले और आवश्यकता अनुसार पानी डाले उबालने के लिए रख दे उबालने के बाद इस भाजी को अच्छे से घोंट ले

  2. 2

    इस घुट कर तैयार की हुई भाजी को अलग रख दे अभी इसका तड़का तैयार करने के लिए एक पैन मैं 4 चम्मच मक्खन डाले आप चाहें तो थोड़ा तेल भी डाल सकते है उसमे बारीक कटी हुई प्याज़ डाले और अच्छे से भुन ले

  3. 3

    इसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाले भुने और अभी उसमे सभी मसाले डाले मिलाए और टमाटर को पीस ले और डाले

  4. 4

    थोड़ी देर पकाए और उसमे तैयार की हुई भाजी डाले अच्छे से मिलाए और जितना गाड़ी आपको भाजी रखनी है उस हिसाब से पकाए या थोड़ा पानी डाले भाजी मैं आप नमक पहले डाल चुके थे लेकिन आपको कम लगे तो डाल दीजिए

  5. 5

    इसमे पहले से पकी हुई थोड़ी सी मटर के दाने डाले और पकाये धनिया और प्याज़ से सजाये इसप्रकार आपकी भाजी तैयार हुई

  6. 6

    पैन मैं मक्खन डाले और उसमे पाव सैक ले आप मक्खन मैं थोड़ा भाजी मसाला डाल कर भी पाव सैक सकते है इसप्रकार तैयार पाव और भाजी को कटी हुई प्याज़ और नींबू के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes