चॉकलेट अखरोट ब्राउनी (chocolate akhrot brownie recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#Walnuts
चॉकलेट अखरोट ब्राउनी ये स्वादिष्ट ब्राउनी शाम का नाश्ते के लिए लाज़बाब है। शाम की चाय या कॉफ़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। बच्चों को तो दूध के साथ बहुत पसंद है।

चॉकलेट अखरोट ब्राउनी (chocolate akhrot brownie recipe in Hindi)

#Walnuts
चॉकलेट अखरोट ब्राउनी ये स्वादिष्ट ब्राउनी शाम का नाश्ते के लिए लाज़बाब है। शाम की चाय या कॉफ़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। बच्चों को तो दूध के साथ बहुत पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 45 मिनट
  1. 150 ग्राममैदा
  2. 150 ग्रामचीनी
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 2 चम्मचकोको पाउडर
  5. 100 ग्रामबटर
  6. 200 ग्रामदूध
  7. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  8. 50 ग्रामडार्क चॉकलेट
  9. आवश्यकतानुसार अखरोट सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 से 45 मिनट
  1. 1

    ओवन को 180 सेल्शियस में गरम कीजिए।

  2. 2

    एक बाउल में दूध गरम कीजिए।

  3. 3

    इसमें कोको पाउडर, मक्खन, चीनी और चॉकलेट मिला लीजिए।

  4. 4

    मैदा और बेकिंग पाउडर छान लीजिए,अब ये दूध की मिश्रण में मिला दीजिए।ये एक गाढ़ा घोल होगा।

  5. 5

    मिश्रण को बेकिंग पैन में डाले और ऊपर से अखरोट के टुकड़े डालकर 25 मिनट बेक कीजिए।

  6. 6

    ब्राउनी में टूथपिक में थोड़ा क्रम्ब रहता है।ब्राउनी पूरा ठंडा हो जाने के बाद कट कीजिए।

  7. 7

    अभी ऊपर से चॉकलेट सॉस के साथ परोसिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes