चॉकलेट अखरोट (वॉलनट) ब्राउनी (Chocolate akhrot (walnut) brownie recipe in Hindi)

Jagruti Manish (Dalwadi) Shah
Jagruti Manish (Dalwadi) Shah @JagrutisKitchen
Nagpur

#मील3
मीठा
#पोस्ट३
गेहूं के आटे से बने, साथ में चॉकलेट, अखरोट और चोको चिप्स,बिना मक्खन से बनाया हुआ चॉकलेट का एक बेहतरीन और स्वादिष्ट डेजर्ट, जिसे वनीला आइसक्रीम के साथ खाने से, इसका स्वाद और बढ़ जाता है।

चॉकलेट अखरोट (वॉलनट) ब्राउनी (Chocolate akhrot (walnut) brownie recipe in Hindi)

4 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#मील3
मीठा
#पोस्ट३
गेहूं के आटे से बने, साथ में चॉकलेट, अखरोट और चोको चिप्स,बिना मक्खन से बनाया हुआ चॉकलेट का एक बेहतरीन और स्वादिष्ट डेजर्ट, जिसे वनीला आइसक्रीम के साथ खाने से, इसका स्वाद और बढ़ जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपभूरी शक्कर (brown sugar)
  2. 1/2 कपकोको पाउडर
  3. 1 कपगेहूं का आटा
  4. 1/4 कपतेल
  5. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मचवनीला एसेंस
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. 1/4 कपअखरोट के टुकड़े
  9. 1/4 कपचॉकलेट चिप्स
  10. आवश्यकता अनुसार चॉकलेट सॉस साजने के लिए
  11. आवश्यकता अनुसार वनीला आइसक्रीम ब्राउनी के साथ परोसने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े बाउल में, भूरी शक्कर, शक्कर, कोको पाउडर, गेहूं का आटा, तेल, वनीला एसेंस और बेकिंग पाउडर ले और सभी सामग्री अच्छी तरह से मिला लें। अब जरूरत के अनुसार पानी डालकर, थोड़ा पतला घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें कि गुठलियां ना पड़े घोल में।

  2. 2

    अब आधे अखरोट के टुकड़े और आधी चॉकलेट चिप्स घोल में डाले और फिर से अच्छी तरह मिला लें। तैयार घोल को तेल लगे बेकिंग ट्रे में डाले और आधे रखे अखरोट के टुकड़े और चॉकलेट चिप्स उपर से पूरे ट्रे, घोल के उपर फैला दें।

  3. 3

    अब ट्रे को, पहले से गरम किए हुए ओवन में, १८० डिग्री पर ३५ से ४० मिनट तक पकाए। टेंपरेचर और टाइम ओवन के मुताबिक बदल सकता है, कृपया इसका ध्यान रखें।

  4. 4

    पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब, ब्राउनी को ट्रे से निकाल ले। ब्राउनी का एक बड़ा टुकड़ा काटे। उसके उपर वनीला आइसक्रीम डाले और चॉकलेट सॉस से सजा कर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Manish (Dalwadi) Shah
पर
Nagpur

कमैंट्स

Similar Recipes