वॉलनट कप केक (Walnut cup cake recipe in Hindi)

Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera

#walnuts
बच्चों को खुश करने के लिए केक से अच्छा कोई आइडिया नहीं है। बच्चों के लिए कप केक ट्राय करें व उन्हें खुश करें।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 20-50चॉकलेट बिस्कुट
  2. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 2-3 चम्मचघी
  4. 1/4 कपकास्टर शुगर या पाउडर शुगर
  5. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  6. 1/2 कपदूध
  7. 7-8अखरोट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बिस्कुट को मिक्सी में पीस लें व ऑवन को 180 डिग्री पर 10 मिनट के लिए प्री हीट करें व अखरोट को बारीक काटें।

  2. 2

    एक बाउल में बिस्कुट का पाउडर डालकर उसमें बेकिंग पाउडर व अखरोट छोड़कर सभी सा अन्य सामग्री डालें।

  3. 3

    जब ओवन प्री हीट होने वाला हो तब आप इसमें केक बैटर में बेकिंग पाउडर व आधे अखरोट डालें व मिक्स करें।ध्यान रहें बैटर को ओवर मिक्स न करें।

  4. 4

    अब कप को ग्रीस करें व इसमें ये बैटर डालें व ऊपर से बचे हुए अखरोट डालें।

  5. 5

    अब ओवन में मिडिल रेक में 180 डिग्री पर 20-25 मिनट के लिए रखें व चैक करते रहे।

  6. 6

    यदि ये 20-25 मिनट में नहीं होते तो आप 10 मिनट के लिए और बेक कर सकते हैं।

  7. 7

    इसके बाद वॉलनट कप केक तैयार हैं। ओवन से बाहर निकालें व ठंडा होने के बाद कप केक का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera
पर
I love having and cooking good food. It's my hobby to explore new tastes.
और पढ़ें

Similar Recipes