ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#narangi
#post1
#cookpadindia
ढोकला एक बहुत ही प्रचलित गुजराती नास्ता है जिसने अपनी चाहना पूरे भारत मे फैलाई है। दाल और चावल से बनता यह व्यंजन भाप से पकाया जाता है और एकदम नरम और मुलायम बनता है। पारंपरिक ढोकला दाल चावल को भिगोकर ,पीसकर घोल बनाया जाता है। और जल्दी बनाने के लिए सूजी से भी बनाया जाता है जिसे ज्यादा भिगोना नही पड़ता।

ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

#narangi
#post1
#cookpadindia
ढोकला एक बहुत ही प्रचलित गुजराती नास्ता है जिसने अपनी चाहना पूरे भारत मे फैलाई है। दाल और चावल से बनता यह व्यंजन भाप से पकाया जाता है और एकदम नरम और मुलायम बनता है। पारंपरिक ढोकला दाल चावल को भिगोकर ,पीसकर घोल बनाया जाता है। और जल्दी बनाने के लिए सूजी से भी बनाया जाता है जिसे ज्यादा भिगोना नही पड़ता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. 3 कपचावल
  2. 1 कपदाल (मिलीजुली)
  3. 1/4 कपचना दाल (भिगोई हुई)
  4. 1/2 कपखट्टा दही
  5. 3 बड़ेचम्मचअदरक मिर्ची पेस्ट
  6. 1 छोटीचम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/4 छोटीचम्मचहींग
  8. 1 बड़ा चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 3 बड़े चम्मच तेल
  10. आवश्यकतानुसार सजावट के लिए धनिया
  11. आवश्यकतानुसार परोसने के लिए, धनिया चटनी, लहसुन चटनी, मूंगफली का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    दाल और चावल को अलग अलग रातभर भिगो ले।

  2. 2

    सुबह दोनो को अलग अलग दही डालकर पीस ले और फिर मिला ले और ढंककर 7-8 घंटे के लिए रख दे।

  3. 3

    7-8 घंटे के बाद नमक, अदरक मिर्ची की पेस्ट, हल्दी और हींग डालकर मिला ले। अगर ज्यादा गाढ़ा हो तो ही थोड़ा पानी डालें।

  4. 4

    स्टीमर में पानी डालकर गरम करने के लिए रख दे। और थालि को तेल से चिकना कर ले।

  5. 5

    भिगोई हुई चना दाल घोल में मिला ले। अंत मे बेकिंग सोडा और तेल डालकर अच्छे से मिला ले। और चिकनी की हुई थाली में थोड़ा घोल डाले और लाल मिर्ची पाउडर छिड़के।

  6. 6

    स्टीमर में थाली रखे और 12-15 मिनिट के लिए ढंक कर पकाये। आप चाहे तो 15 मिनिट के बाद चाकू की नोक से चेक कर सकते है।

  7. 7

    थांली स्टीमर से बाहर निकाले और कुछ मिनिट के बाद चाकू से काट ले और निकाल ले।

  8. 8

    धनिया से सजाएं और चटनियां व तेल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes