मूंग दाल हलवा(Moong daal halwa recipe in Hindi)

Fun Foodies India
Fun Foodies India @cook_28521864
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5-6 सर्विंग
  1. 1 कप /200 ग्राम मूंग दाल
  2. 150 ग्रामचीनी
  3. 1/2 लीटरके लगभग पानी
  4. आवश्यकतानुसारथोड़े बारीक कटे काजू पिस्ता बादाम /या अपनी पसंद के मेवे
  5. 10-12केसर के धागे / केसरी रंग
  6. 3बड़ा चमच सूजी
  7. 15-16काजू
  8. 150 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मूंग दाल को काम से काम दो घंटे भिगो ले जब मूंग दाल अब दाल को धो कर उस का पानी छान ले |

  2. 2

    मूंग दाल मे 15 काजू के दाने दाल कर मिक्सी या सिलबटे पर दरदरा पीस कर एक तरफ रखे |

  3. 3

    अब एक पतीले मे लगभग 1/2 लीटर पानी ले उस मे चीनी और केसर के धागे दाल कर उबाल ले हमें is की चाशनी नहीं बनानी है |

  4. 4

    अब आप एक नॉन स्टिक या लोहे की कड़ाही मे घी हल्का गर्म करे उस मे कटे मेवे फ्राई कर के निकाल ले (मेवे को बहुत ज़यादा लाला नहीं करना है बस 1मिनट फ्राई के मध्यम आँच पर फ्राई कर ले) अब इसी मे घी मे सूजी भून ले धीमी आँच पर सूजी जब हल्का गुलाबी हो जाये to हम is मे मूंग दाल का पेस्ट दाल देंगे (आँच हम धीमा ही रखेंगे) |

  5. 5

    आँच धीमी से मद्धिम करते हुए हम लगातार चलते हुए दाल को सुनहरा होने तक भून लेंगे |

  6. 6

    अब थोड़ा थोड़ा कर इस मे चीनी का पानी डालते जायेंगे और लगातार चले रहेंगे दाल सारा पानी सोख ना ले (चीनी पानी को तेज गर्म कर के डाले) |

  7. 7

    अब कटे मेवे दाल कर मिला लेंगे और गर्मागर्म परोसे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Fun Foodies India
Fun Foodies India @cook_28521864
पर

Similar Recipes