लहसुन प्याज़ की चटनी (Lahsun pyaz ki chutney recipe in Hindi)

priya yadav
priya yadav @cook_28004646
Surat

#Jan4
ये चटनी बहुत ही यम्मी और टेस्टी बनती है क्युकी इसको हमने लहसुन प्याज़ और टमाटर सब भून कर बनाया है इससे ये चटनी और भी ज्यादा चटपती और टेस्टी बनी है जो सबको बहुत आती है

लहसुन प्याज़ की चटनी (Lahsun pyaz ki chutney recipe in Hindi)

#Jan4
ये चटनी बहुत ही यम्मी और टेस्टी बनती है क्युकी इसको हमने लहसुन प्याज़ और टमाटर सब भून कर बनाया है इससे ये चटनी और भी ज्यादा चटपती और टेस्टी बनी है जो सबको बहुत आती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4लोग
  1. 2प्याज़
  2. 2लहसुन के फली
  3. 3टमाटर
  4. 4लाल मिर्च
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचराई
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1चुटकीहींग
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लहसुन प्याज़ और टमाटर को गैस पर स्टैंड रखे.

  2. 2

    और भून ले अच्छे से फिर उसको ठंडा करके छिलका निकाल दे और मिक्सी मेँ पीस ले

  3. 3

    अब कड़ाई मेँ तेल डाले और फिर उसमेहींग और राई और जीरा और दो लाल मिर्च डाले और अब उसमे पीसी हुआ पेस्ट डाले और मिलाये और पकने दे पांच मिनट फिर उसमे दो चम्मच कश्मीरीलाल मिर्च और नमक भी डाले डाले और पकाये ज़ब तेल छोड़ देतब निकाल ले

  4. 4

    अब अलग कटोरी मेँ भर ले और पराठा या रोटी के साथ एन्जॉय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priya yadav
priya yadav @cook_28004646
पर
Surat
Cooking is passion 🍴🔪🍴
और पढ़ें

Similar Recipes