लहसुन प्याज़ की चटनी (Lahsun pyaz ki chutney recipe in Hindi)

Jyoti Kumawat
Jyoti Kumawat @Jyotiamboj1
Rajasthan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4लोग
  1. 4प्याज़
  2. 15-20कालिया लहसुन की
  3. 2टमाटर
  4. 4छोटे चम्मच तेल
  5. 3 चम्मचमिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  8. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    चार पांच कलियाँ लहसुन की बारीक़ काट ले. बाकि लहसुन को अलग से पीस ले. प्याज़ को अलग पीस कर रखे. अब टमाटर को भी अलग से पीस कर रखे.टमाटर अगर कसकर डालेंगे तो उसका छिलका अलग हो जाता है ओर पेस्ट का कलर लाल ही रहता है.

  2. 2

    तीनो को अलग ही रखना है. अब कढ़ाई मे तेल डाले.जीरा ओर लहसुन की कलियाँ ब्रॉउन होने दे

  3. 3

    अब लहसुन का पेस्ट डाले. दो मिनिट भुने,अब प्याज़ का पेस्ट डाले ओर नमक ओर हल्दी डालकर तेल छोड़ने तक भून ले.

  4. 4

    ज़ब तेल ऊपर आजाये. अब इसमें मिर्ची पाउडर डाले. ओर एक मिनिट तक भुने. अब इसमें टमाटर का पेस्ट डाल दे ओर जब तक तेल ऊपर ना आये. अब गैस कम कर दे

  5. 5

    2 मिनिट बाद गैस बंद कर दे. अब हरा धनिया डालकर सर्व करे. तैयार है प्याज़ व लहसुन की टेस्टी चटनी.

  6. 6

    टिप -(सब्जी मे टमाटर अगर कसकर डालेंगे तो टमाटर का पेस्ट एकदम लाल रहता है.. ओर किसी भी सब्जी मे डालेंगे तो कलर बहुत अच्छा आता है.)🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Kumawat
Jyoti Kumawat @Jyotiamboj1
पर
Rajasthan
mughy khana banana or khilana bhut pasand h
और पढ़ें

Similar Recipes