मटर पनीर की सब्जी (Matar paneer ki sabzi recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरीपनीर
  2. 1/2 कटोरीमटर
  3. 4 चम्मचतेल
  4. 1/2 चम्मचजीरा और सौंफ
  5. 1तेजपत्ता
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचपनीर मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता के अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    कडाही मे तेल डालकर गरम करें.जीरा, सौंफ और तेजपत्ता डाले और सुनहरा करें।

  2. 2

    सभी मसाले एक कटोरी में डाले।आधा गिलास पानी डालकर घोले औल कडाही मे डाले और भून लें।

  3. 3

    पनीर के छोटे छोटे टुकड़े काट लें।मटर को उबाल लें।मसाले के साथ ही पनीर को और मटर और आवश्यकता के अनुसार पानी डाल कर 5 मिनट धीमी आंच से पकाएं। सब्जी बनकर तैयार हो गई।रोटी, पूरी या चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

Similar Recipes