मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 2 कपचावल
  2. 1 कपहरे मटर
  3. 1प्याज कटी हुई
  4. 7-8हरी मिर्च कटी
  5. 1 चम्मचजीरा खड़ा
  6. 250 ग्राम तेल
  7. 10-12काली मिर्च के दाने
  8. 2लौंग
  9. आवश्यकता अनुसारनमक
  10. 1 11/2 कप पानी
  11. 1/2 चम्मचसे कम खुशबू केवड़ा
  12. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1तेजपत्ता
  15. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर को गर्म करके उसमें तेल डालें तेल जब गर्म हो जाए जीरा लौंग तेजपत्ता प्याज़ हरी हरी मिर्च डालकर हल्का लाल करें

  2. 2

    हल्की सी लाल और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 2 मिनट भूने मटर डालकर 3 से 4 मिनट पकाएं

  3. 3

    धीमी आंच में धनिया पाउडर डालें 2 मिनट और पकाएं कुकर में चावल डालें नमक डालकर मिला ले

  4. 4

    गरम मसाला डालें फिर गुलाब केवड़ा डालें फिर पानी डालकर

  5. 5

    दो से तीन सिटी लगा ले ढक्कन हटाकर गैस बंद कर दे

  6. 6

    थोड़ा सा पानी फूड कलर मिलाकर मटर पुलाओ में ऊपर डाल कर ढक्कन बंद कर दे

  7. 7

    मटर पुलाव तैयार है रायते के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes