आलू पनीर कोफ्ता करी (Aloo Paneer kofta curry recipe in hindi)

Anupama Keloji
Anupama Keloji @Anupamaa
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
3 लोग
  1. 1 कपपनीर
  2. 1/2 कपतेल
  3. 3-4 छोटे चम्मचनमक
  4. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  6. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  7. 2 कपआलू उबालकर रख दीजिए
  8. 2टमाटर
  9. 4प्याज़
  10. 1 टी स्पूनअदरक और लहसुन पेस्ट
  11. 2 बड़े चम्मचफ्रेश क्रीम
  12. 4काजू
  13. 2 बड़ा चम्मचधनिया
  14. 1/2 कपमटर
  15. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  16. 1 - 2 बड़े चम्मचमैदा
  17. 4 - 5 छोटे चम्मचलालमिर्च पाउडर
  18. 1 छोटे चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    आलूपनीर कोफ्ता: एक बोल में मैश किए गए आलू, पनीर, हरी मटर, 2 बड़े चम्मचमैदा, 1/4 टी स्पूनहल्दी, 2 टी स्पून लालमीर्च पाउडर, 1 छोटे चम्मच गरम मसाला,1 जीरा पाउडर अच्छे से मिलाकर बॉल्स जैसा बनाकर गरम तेल में डीप फ्राई करें।

  2. 2

    करी बनानेकेविधि:एक बर्तन में तेल, कट किया हुआ टमाटर, प्याज़,अधरख & लेसन पेस्ट, काजू, गसगस डालकर अच्छे से मिलाकर थोड़ा फ्राई करें उसके बाद 4 छोटे चम्मच लालमिर्च पाउडर,3 छोटे चम्मच नमक,1/4 छोटे चम्मच हल्दी, 25 छोटे चम्मच गरम मसाला,1 टी स्पून जीरा पाउडर मिलाकर अच्छे से फ्राई करें थोड़ी देर बाद मिक्सी जार में डालकर पेस्ट बना लीजिए। एक बर्तन में तेल, जीरा, कसूरी मेथी डालकर ऊपर तयार किया पेस्ट डालकर अच्छी तरह से पकलीजिए। पकने के बाद क्रीम, धनिया डाल धीजिए।

  3. 3

    सर्व कीजिए कोफ्ता, उसके ऊपर करी, क्रीम, धनिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Keloji
Anupama Keloji @Anupamaa
पर

Similar Recipes