मिक्स पनीर सब्जी (mix paneer sabzi recipe in Hindi)

Hema
Hema @cook_29308560
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़े चम्मचतेल या बटर
  2. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 1/4 कपकॉर्न बोइल्ड
  5. 1 चम्मचधनिया
  6. 5लिग
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 8कली लहसुन की पेस्ट
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तेल
  12. 1 कपपनीर
  13. 3प्याज़
  14. 3टमाटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को छोटा छोटा काट लीजिए।
    फिर शिमला मिर्च को चौकोर चौकोर काट लीजिए । पैन मे ऑयल डालकर पहले प्याज़ भूनिए फिर शिमला मिर्च और टमाटर डाल दीजिए।

  2. 2

    फिर पनीर को काट लीजिए और सारी सब्जिओ के साथ मिक्स करिए और नमक डालिए।
    एक कड़ाही तेल गर्म करें।फिरलौंग, डाल चीनी,अ हल्दी,मिर्च,नमक, सौंफ,गरम मसाला,हिग़, कश्मीरी मिर्च, पीसी इलायची,काली मिर्च का पाउडर, अब फिर हम इसको ऐसे ही बून गे जब तक यह तेल ना छोड़ दे

  3. 3

    फ़िर ऐड करेंगे पनीर पनीर इसमें घर का ही लिया हुआ है आप जैसा चाहे वैसा ले सकते हैं अब हम इसमें पनीर डालकर 2 मिनट तक आएंगे।
    अब पनीर की सब्जी बनाकर तैयार है। अब आप इसे पूरी,या पराठे, चपाती, के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hema
Hema @cook_29308560
पर

कमैंट्स

Similar Recipes