हनी चिली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

Madhu Bhargava
Madhu Bhargava @cook_28276608
Kanpur

#Feb1 सभी उम्र के लिए पसंदीदा स्नैक।

हनी चिली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

#Feb1 सभी उम्र के लिए पसंदीदा स्नैक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2बड़े आलू को उंगली के आकार या वेज में काटें।
  2. 2 कपहरा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  4. 1 बड़े चम्मचसिरका
  5. 1 बड़े चम्मचसोया सॉस
  6. 1 बड़े चम्मचटमाटर केचप
  7. 4-5कटी हुई हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार बूँदें टबास्को सॉस
  9. 1 बड़ा चम्मचशहद
  10. 2 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  11. 3 चम्मचतिल
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकतानुसार मिर्च के बीज
  14. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को वेजेज में काट लें। कॉर्नफ्लोर और एक चम्मच तेल छिड़कें।

  2. 2

    4 मिनट के लिए 180 डिग्री पर एयर फ्रायर को प्रीहीट करें। 10 मिनट के लिए एयर फ्रायर में वेजेज रखें।पलट कर पकाएं सुनहरा होने तक और 15 मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    एयर फ्रायर से निकालें। एक नॉन स्टिक पैन में तेल डालें। प्याज, लहसुन,हरी मिर्च, टमाटर केचप, सिरका, सोया सॉस और तिल।

  4. 4

    पानी और शहद के साथ एक टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर मिलाएं। इसे गाढ़ा होने दें। आलू वेजेज और टोबैस्को सॉस डालें।

  5. 5

    हरे प्याज़ के साग के साथ गार्निश करें। कम तेल हनी चिली पोटैटोू परोसने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Bhargava
Madhu Bhargava @cook_28276608
पर
Kanpur

कमैंट्स

Similar Recipes