टमाटर का सूप (tamatar ka soup recipe in Hindi)

Shefali jain
Shefali jain @cook_25643823
Bundi Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3टमाटर
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 1 चम्मच घी
  4. 1/2 चम्मच नमक
  5. 3 चम्मच शक्कर
  6. 1/2 चम्मच सफेद मिर्ची
  7. 1/4 चम्मच काला नमक
  8. 2 चम्मच कॉर्नफ्लोर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को धोकर कट कर लेंगे।

  2. 2

    कड़ाई में घी डालकर गर्म होने पर उसमे अदरक को कस करके डाल देंगे। अब इसमें टमाटर डालकर नमक और शक्कर डाल देंगे।

  3. 3

    जब टमाटर थोड़ा पक जाए तब इसमें 3 गिलास पानी डालकर2-3 मिनट उबाल लेंगे

  4. 4

    अब इसको छान लेंगे ओर टमाटर का गूदा अलग कर लेंगे।

  5. 5

    अब कॉर्नफ्लोर में थोड़ा पानी डालकर घोल लेंगे। ओर इसमें थोड़ा थोड़ा करके मिला कर 2 मिनट उबाल लेंगे।

  6. 6

    गरमा गर्म सूप तैयार है ऊपर से क्रीम डालकर सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shefali jain
Shefali jain @cook_25643823
पर
Bundi Rajasthan
https://instagram.com/rajasthanifood_lover?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==my recipe page 📃
और पढ़ें

Similar Recipes