सामग्री

  1. 2अंडे
  2. 1प्याज (बारीक कटी)
  3. 1 टीस्पूनहरा धनिया (बारीक कटा)
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

     सबसे पहले एक कटोरे में प्याज, हरी मिर्च और धनियापत्ती डालकर मिला लें।अब इसमें अंडा फोड़कर अच्छे से फेट लें। इसके बाद इसमें नमक डालें और फिर से अच्छी तरह फेंट लें।आप जितना अच्छा फेटेंगे आपका ऑमलेट उतना ही अच्छा बनेगा।

  2. 2

    अब आंच पर पैन रखें और इसमें एक चम्मच तेल डालकर गरम होने दें।

  3. 3

    जब तेल गरम हो जाए तो इसमें अंडे वाला आधा मिश्रण डालकर तवे पर फैला दें।5 मिनट तक धीमी आंच पर अच्छे से पकने दें।

  4. 4

    एक साइड से अच्छी तरह पकने के बाद पलटकर उसे दूसरी साइड को पकने दें।ऑमलेट तैयार है।इसे ब्रेड के साथ या फिर ऐसे ही खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

Similar Recipes