ब्रेड ऑमलेट(Bread omelette recipe in Hindi)

Rekha Pahariya
Rekha Pahariya @rekhapahariya123
Chittorgarh (Rajasthan)

ब्रेड ऑमलेट(Bread omelette recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
2 लोग
  1. 3अंडे
  2. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए बटर या तेल
  7. 4बड़ी साइज की ब्रेड
  8. 1/2 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  9. 1/3 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1बड़ी साइज का ब्याज
  11. 1छोटी साइज की शिमला मिर्च

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चार बड़ी साइज की ब्रेड लेंगे उसके बाद हम ब्रेड के किनारों को अंदर वाली ब्रेड से अलग करेंगे इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्रेड की किनारे कहीं से भी टूटना नहीं चाहिए चारों ब्रेड को उनके किनारों से अलग कर लेना है |

  2. 2

    ब्रेड को उनके किनारों से अलग करने के बाद हम एक कटोरी में 3 अंडों को फोड़ कर निकाल लेंगे और एक अलग कटोरी में एक बड़ी साइज की प्याजऔर धनिया को बिल्कुल बारीक काट लेंगे अब प्याज़ और धनिया के ऊपर हम सारे सूखे मसाले डालेंगे सबसे पहले हम डालेंगे आधा चम्मच नमक |

  3. 3

    आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच सूखा धनिया पाउडर एक तिहाई चम्मच हल्दी पाउडर और एक तिहाई चम्मच काली मिर्च पाउडर डाल देंगे |

  4. 4

    अब हम इन सारे मसालो और अंडो को एक बड़े से बर्तन में डाल देंगे और अब इन सबको अच्छे से फेंट लेंगे |

  5. 5

    सारे मसालों को अच्छे से अंडे के साथ फेंटने के बाद हम एक अलग कटोरी में एक छोटी साइज की शिमला मिर्च को बिल्कुल बारीक काट लेंगे |

  6. 6

    अब हम नॉन स्टिक तवे को गैस पर गर्म होने के लिए रख देंगे उसके बाद तवे पर तेल या बटर लगाना है उसके बाद ब्रेड के किनारों को रखना है फिर उन किनारों के अंदर जो हमने अंडे वाला घोल तैयार किया है वह सारा गोल हमें इन ब्रेड के किनारों के बीचो बीच धीरे धीरे डाल देना है |

  7. 7

    सारे घोल को डालने के बाद हमने जो शिमला मिर्च बारीक काट कर रखी थी उसे थोड़ा थोड़ा करके सभी के ऊपर डाल देंगे उसके बाद हमने ब्रेड के अंदर का जो हिस्सा निकाला था उन सबको इस घोल के ऊपर रख देंगे अच्छे से सेट करते हुए इस सारी प्रक्रिया के दौरान हमें गैस का आंच मध्यम ही रखना है

  8. 8
  9. 9

    अब हम 5 से 7 मिनट तक इस ब्रेड ऑमलेट को पक आएंगे एक तरफ से उसके बाद हम एक-एक करके ब्रेड ऑमलेट को पलटते जाएंगे साथ ही थोड़ा-थोड़ा बटर या तेल भी लगाते जाएंगे तवे पर क्योंकि हमें दोनों साइड से सेकने से पहले तवे पर बटर या तेल लगाना है |

  10. 10

    अब हम दूसरी साइड से भी 3 से 4 मिनट तक मध्यम आंच पर सकेंगे उसके बाद आप देखेंगे कि हमारा ब्रेड ऑमलेट बनकर बिल्कुल तैयार है अब हम इसे एक प्लेट में निकाल लेंगे और इन्हें गरमा-गरम ही टोमेटो केचप के साथ सर्व करेंगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pahariya
Rekha Pahariya @rekhapahariya123
पर
Chittorgarh (Rajasthan)
me ek youtuber hu mera ek cooking channel hai youtube par jiska naam h "Cooking with Rekha Pahariya" muje cooking karna bhut pasand hai
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes